Published on: Feb 10, 2019 2:18 pm IST|Updated on: Feb 10, 2019 6:21 pm IST
भारत ने मुंबई में 22 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए शनिवार को कप्तान मिताली राज की अगुवाई वाली 15 सदस्यों की टीम चुनी है।
इस टीम में रवि कल्पना की वापसी हुई है। कल्पना ने 3 साल के बाद टीम में वापसी की है। इस विकेटकीपर ने अपना आखिरी वनडे 19 फरवरी 2016 को खेला था। उन्हें डायलान हेमलता के स्थान पर टीम में चुना गया है। हेमलता का हालिया न्यूजीलैंड दौरे पर प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था।
?Squad announcement ?India Women’s squad for three-match @Paytm ODI series against England women announced.Squad details here – https://t.co/0v65HDk4lm pic.twitter.com/K4LOQ3fLlh— BCCI Women (@BCCIWomen) February 9, 2019
?Squad announcement ?
India Women’s squad for three-match @Paytm ODI series against England women announced.
Squad details here – https://t.co/0v65HDk4lm pic.twitter.com/K4LOQ3fLlh
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 9, 2019
बाकी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सीरीज के तीनों मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहला मैच 22 फरवरी को खेला जाएगा तो वहीं दूसरा मैच 25 और तीसरा मैच 28 फरवरी को खेला जाएगा।
बीसीसीआई ने अपने एक बयान में कहा कि अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने इंग्लैंड की महिला टीम के खिलाफ 3 मैचों की पेटीएम वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम को चुना है। ये मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले जायेंगे।
भारत ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी। भारतीय बोर्ड ने अध्यक्ष एकादश टीम की भी घोषणा की है, जो सीरीज शुरू होने से पहले 18 फरवरी को एक अभ्यास मैच खेलेगी। वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम इस प्रकार है…
मिताली राज (कप्तान), झूलन गोस्वामी, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोद्रिगेज, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), आर कल्पना (विकेटकीपर), मोना मेशराम, एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, शिखा पांडे, मानसी जोशी और पूनम राउत।
स्मृति मंधाना (कप्तान), वेदा कृष्णमूॢत, देविका वैद्य, एस मेघना, भारती फूलमाली, कोमल जनजाद, आर कल्पना, प्रिया पूनिया, हरलीन देयोल, रीमालक्ष्मी एक्का, मनाली दक्षिनी, मीनू मनी, तनूजा कंवर।