CWC 2019: ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा बड़ा झटका,ये तेज गेंदबाज चोट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर

Published on: May 8, 2019 11:38 am IST|Updated on: May 8, 2019 11:38 am IST

विश्व कप की तैयारियों में जुटी ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के युवा तेज गेंदबाज जाए रिचर्डसन कंधे की चोट के चलते इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप से बाहर हो गए है।

रिचर्डसन को यह चोट पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में लगी थी। जिसके बाद से मैदान से दूरे थे। वही, रिचर्डसन अब भी चोट से उबर नहीं सके है, जिसके चलते वो विश्व कप में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

 

रिचर्डसन हुए विश्व कप से बाहर

ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज जाए रिचर्डसन कंधे की चोट के चलते वर्ल्ड कप से  बाहर हो गए है। रिचर्डसन को ये चोट शारजाह में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में लगी थी। लेकिन वो इस चोट से उबरने में नाकाम रहे है, इस बात की पुष्टी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने की है।

साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत करने वाले इस गेंदबाज ने भारतीय दौरे पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 मैचों में 7 विकेट अपने नाम किए थे।

 

केन रिचर्डसन टीम में शामिल

जाए रिचर्डसन के चोट के चलते बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन को विश्व कप की टीम में शामिल किया है। दांए हाथ के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 20 एकदिवसीय मैचों में 29 विकेट अपने नाम किए है।

 

वॉर्नर और स्मिथ के आने से मिली है मजबूती

एक साल के बैन के बाद टीम में वापसी कर रहे डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के आने से ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी काफी दमदार नजर आ रही है।खासतौर पर टीम का टॉप ऑर्डर बेहद जबर्दस्त दिखाई दे रहा है।

स्मिथ ने न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ दूसरे पैक्टिस मैच में शानदार 89 रनो की पारी भी खेलकर फॉर्म में वापसी की है।जबकि वॉर्नर ने हाल में आईपीएल में 600 से ज्यादा रन कूटे है।

यह भी पढ़े –  CWC 2019 : टूर्नामेंट में पहली बार धमाल मचाएंगे ये 5 युवा खिलाड़ी, लिस्ट में एक भारतीय भी

अफगानिस्तान से होगा पहली भिड़ंत

ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप में अपने पहले मैच में अफगानिस्तान की टीम से भिड़ेंगी। हालांकि इससे पहले टीम 25 मई को इंग्लैंड और 27 मई को श्रीलंका के खिलाफ वॉर्मअप मैच खेलेंगी।

 

देखें हमारी Spoof Video में जीत के बाद कैसे ली रोहित ने धोनी की फिरकी…

https://www.youtube.com/watch?v=T8fbcwfeLME

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article