CWC 2019 : टूर्नामेंट में पहली बार धमाल मचाएंगे ये 5 युवा खिलाड़ी, लिस्ट में एक भारतीय भी

Published on: May 2, 2019 6:30 pm IST|Updated on: May 2, 2019 6:35 pm IST

jhye richardson, Rashid khan Shimron hetmyer

30 मई से क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ यानी CWC शुरू होने जा रहा है. इस CWC को लेकर क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं. इंग्लैंड इस बार विश्वकप की मेजबानी कर रहा है. साथ ही इयोन मॉर्गन की टीम को खिताब का प्रबल दावेदार भी बताया जा रहा है.

CWC में धमाल मचाएंगे युवा 

इस बड़े टूर्नामेंट के बाद कई खिलाड़ी क्रिकेट से संन्यास लेंगे. तो वहीं, कई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जिनका ये पहला विश्वकप भी होगा. आइये एक नजर डालते हैं ऐसे ही उन पांच क्रिकेटरों पर जो विश्वकप में अपनी छाप छोड़ सकते हैं.

1 ) जसप्रीत बुमराह :

दुनिया के नंबर एक वनडे गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का ये पहला क्रिकेट विश्वकप है. साल 2016 में बुमराह ने भारत के लिए डेब्यू मैच खेला था. पिछले तीन सालों में इस तेज गेंदबाज ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है.

Credit : AFP

साल दर साल बुमराह की गेंदबाजी में निखार ही आता रहा है. यही वजह है कि बुमराह इस समय दुनिया के सबसे खतरनाक विकेटटेकिंग गेंदबाज हैं. डेथ ओवर्स किंग के नाम से मशहूर जसप्रीत बुमराह ने साल 2018 में 13 वनडे मैचों में लगभग 17 की औसत से 22 विकेट चटकाए.

अब तक 49 वनडे मैचों में बुमराह ने 85 विकेट हासिल किये हैं. वनडे में विकेटों की सेंचुरी लगाने से जसप्रीत बुमराह 15 शिकार दूर हैं. उम्मीद करते हैं कि बुमराह के लिए पहला विश्वकप यादगार हो.

2) राशिद खान :

20 साल के इस लेग स्पिनर के सामने दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए हैं. अफगानिस्तान के राशिद खान ने अपनी फिरकी गेंदबाजी से जाने कितने रिकॉर्ड्स अपने नाम किये हैं.

Credit : ICC Twitter

साल 2015 में डेब्यू करने वाले राशिद खान ने अब तक 57 वनडे मैचों में कुल 123 विकेट अपने नाम किये हैं. साथ ही सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी राशिद के ही नाम दर्ज है. पहली बार अफगानिस्तान 50 ओवर के क्रिकेट विश्वकप में हिस्सा ले रहा है. और राशिद का भी ये पहला वर्ल्ड कप होगा.

 

CWC 2019 : इस टीम में है बूढ़े खिलाड़ियों की भरमार, औसतन उम्र जानकर दंग रह जाएंगे आप

3) बाबर आजम :

कहते हैं कि पाकिस्तान ने विश्व क्रिकेट को हमेशा तेज गेंदबाज दिया है. वसीम अकरम, वकार यूनिस, शोएब अख्तर जैसे कई बड़े नाम है. जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों के छक्के पसीने छुड़ाए हैं.

Credit : Getty Images

लेकिन, बाबर आजम के रूप में पाकिस्तान ने विश्व क्रिकेट को एक शानदार बल्लेबाज दिया है. बीते दो सालों में बाबर आजम ने खुद को पाकिस्तान टीम में एक रन मशीन के रूप में स्थापित किया है.

बता दें, बाबर आजम के नाम वनडे क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे तेज 1000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड दर्ज है. इस समय 59 मैचों में लगभग 51 की औसत से बाबर ने आठ शतक की मदद से 2462 रन बनाए हैं.

4) झाय रिचर्डसन :

ऑस्ट्रेलिया के इस युवा तेज गेंदबाज के पास बस 12 मैचों का अनुभव है. लेकिन, अपनी रफ्तार और उछाल से भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में झाय रिचर्डसन ने सभी को प्रभावित किया था.

Credit : Cricket.com.au

 

हैरानी तब हुई जब झाय रिचर्डसन ने चार बार विराट कोहली को आउट कर दिया. इसमें से तीन मैचों में उन्होंने लगातार कोहली को अपना शिकार बनाया था.

5) शिमरन हेटमायर :

विंडीज के इस तूफानी बल्लेबाज ने अपनी चमक भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में बिखेर दी. इस सीरीज में हेटमायर ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की थी. हेटमायर ने पांच पारियों में लगभग 52 की औसत से 259 रन बनाए थे.

Credit : AFP

इस बल्लेबाज की सबसे अच्छी बात ये है कि हेटमायर बेखौफ होकर खेलते हैं. शिमरन हेटमायर ने 25 वनडे मैचों में चार शतक की मदद से अब तक 899 रन बना चुके हैं.

 

इतना मजेदार वीडियो नहीं देखें तो बहुत पछताओगे..

https://youtu.be/6UYRYZndZdY

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article