विश्वकप टीम में शामिल होते ही इस गेंदबाज ने दी विराट कोहली को खुली चुनौती, कहा-करूंगा आउट

Published on: May 21, 2019 5:30 pm IST|Updated on: May 21, 2019 5:32 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने विश्वकप टीम में शामिल होते ही बड़ा बयान दिया है. जोफ्रा आर्चर ने कहा है कि वह विराट कोहली का विकेट लेना चाहेंगे. गौरतलब है कि मंगलवार को इंग्लैंड की फाइनल टीम का ऐलान किया गया.

जोफ्रा आर्चर को मिला मौका 

जिसमें जोफ्रा आर्चर को डेविड विली की जगह टीम में शामिल किया गया. वहीं, एलेक्स हेल्स की जगह जेम्स विंस को चुना गया. जबकि स्पिन ऑलराउंडर जो डेनली की जगह लियम डावसन को इंग्लैंड टीम में चुना गया है.

विराट कोहली को करेंगे आर्चर आउट?

बहरहाल, इंग्लैंड टीम में शामिल होते ही जोफ्रा आर्चर ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत की. और अपनी खुशी भी जाहिर किया. उन्होंने कहा, “मैं विराट कोहली का विकेट लेना चाहता हूँ. क्योंकि आईपीएल में मैं ऐसा कर नहीं पाया.”

 

हैरानी की बात ये है कि आर्चर भारतीय कप्तान विराट कोहली को अब तक दो गेंद ही फेंक सके हैं. एक बार साल 2018 के आईपीएल में और दूसरी बार इस आईपीएल सीजन में. इस दौरान कोहली एक लेग बाई और एक सिंगल लेने में कामयाब रहे हैं.

इंग्लैंड ने किया अपनी फाइनल विश्वकप टीम का ऐलान, तीन बड़े खिलाड़ियों को मौका, देखें टीम

जोस बटलर के फैन हैं आर्चर 

इसके अलावा जोफ्रा आर्चर के निशाने पर खतरनाक क्रिस गेल भी हैं. वहीं, जोस बटलर के बारे में आर्चर ने कहा,” बटलर 360 डिग्री क्रिकेटर हैं. बटलर आपके सिर के उपर से भी छक्का मार सकते हैं. और विकेटकीपर के भी उपर से छक्का मार सकते हैं. मुझे नहीं लगता है कि उनके सामने कोई भी गेंदबाज सुरक्षित हैं. ”

इंग्लैंड की फाइनल विश्वकप टीम इस प्रकार है :

इयोन मोर्गन(कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरेस्टो, जोस बटलर(विकेटकीपर), टॉम कुरन, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।

देखें वीडियो :

https://www.youtube.com/watch?v=mICvw4v44VQ&t=7s

Previous Article
Next Article