IPL इतिहास में एमएस धोनी नहीं बल्कि ये खिलाड़ी है सबसे सफल विकेटकीपर, नाम जानकर दंग रह जाएंगे आप

Published on: May 3, 2019 5:57 pm IST|Updated on: May 3, 2019 5:57 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

एडम गिलक्रिस्ट, मार्क बोउचर और कुमार संगकारा के संन्यास लेने के बाद एमएस धोनी दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर बनकर उभरे. मौजूदा समय की बात करें तो धोनी की विकेटकीपिंग स्किल्स के आगे कोई भी खिलाड़ी नहीं ठहरता है.

एमएस धोनी से आगे कार्तिक 

गुजरते वक्त और अनुभव के साथ धोनी ने कप्तानी के साथ-साथ विकेटकीपिंग में भी महारत हासिल कर ली.

बतौर विकेटकीपर धोनी ने कई रिकॉर्ड इंटरनेशनल क्रिकेट में स्थापित किये हैं. लेकिन, क्या आपको पता है आईपीएल के सबसे सफल विकेटकीपर एमएस धोनी नहीं है.

Credit : IPLT20.com

जी हाँ, धोनी ने 186 मैचों में कुल 128 शिकार किये हैं. इस दौरान उन्होंने 90 कैच और 38 स्टंप आउट भी किये हैं. एमएस धोनी से आगे दिनेश कार्तिक हैं, जिनके नाम 180 मैचों में 130 शिकार दर्ज है.

कार्तिक है सबसे सफल विकेटकीपर 

दिनेश कार्तिक ने 100 कैच और 30 स्टंप आउट किये हैं. उन्होंने धोनी से कम मैच भी खेले हैं. वो अलग बात है कि तुलना में फैंस धोनी को सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बताएं. लेकिन, आंकड़ें कभी गलत नहीं होते.

Credit : BCCI

दिलचस्प बात ये है कि तीसरे नंबर पर केकेआर के सबसे अनुभवी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा हैं. जिन्होंने 175 मुकाबलों में 90 शिकार किये हैं.

उथप्पा ने 58 कैच लपके हैं जबकि 32 स्टम्पिंग की है. कार्तिक के केकेआर टीम में आने से पहले उथप्पा विकेटकीपर की भूमिका भी निभा रहे थे.

 

लगभग एक साल बाद नेशनल टीम से जुड़े डेविड वॉर्नर,प्रैक्टिस सेशन से स्टीव स्मिथ रहे गायब, जानें वजह

कार्तिक को पछाड़ेंगे धोनी?

मुमकिन है कि आईपीएल सीजन खत्म होते-होते एमएस धोनी सबसे ज्यादा शिकार करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लें. चूँकि, चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले ही प्लेऑफ में जगह बना ली है. ऐसे में उन्हें दो से तीन मैच खेलने का मौका भी मिलेगा.

Credit : BCCI

 

वहीं, केकेआर का प्लेऑफ में जगह बनाने का रास्ता कठिन है. गौर हो, एमएस धोनी ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 120 स्टम्पिंग की है. वहीं, सबसे ज्यादा शिकार करने के मामले में कुमार संगकारा और एडम गिलक्रिस्ट के बाद धोनी तीसरे नंबर पर है.

 

देखें मजेदार वीडियो और शेयर भी करें :

https://www.youtube.com/watch?v=SNN0E_lHttw

Previous Article
Next Article