जब लोकल ट्रेन में दिखे ‘रवि शास्त्री’, सोशल मीडिया पर फैंस ने खूब उड़ाया मजाक

Published on: Nov 6, 2018 1:11 pm IST|Updated on: Nov 6, 2018 1:13 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

वैसे, तो आपने सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, विराट कोहली आदि जैसे कई दिग्गज खिलाड़ियों के हमशक्ल को देखे होंगे. लेकिन, इन दिनों सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री के हमशक्ल की तस्वीर वायरल हो रही है. जिस पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं. शास्त्री के इस डुप्लीकेट के नाम और पहचान का पता तो नहीं चल पाया है. लेकिन, लोग उनकी तस्वीर को जमकर शेयर कर रहे हैं. ये फोटो मुंबई के किसी लोकल ट्रेन की है. जहां शास्त्री के जैसा दिखने वाला शख्स आराम से बैठा हुआ है.

 

रवि शास्त्री का ऐसे उड़ा मजाक

इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर आते ही लोगों ने रवि शास्त्री को ट्रोल करना शुरू कर दिए. ट्विटर पर डीजे नाम से मौजूद एक शख्स ने शास्त्री को ट्रोल करते हुए लिखा, जब बीसीसीआई आपको ट्रैवल अलाउंस देने से मना कर देती है.”

 

इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, “जब विराट कोहली रवि शास्त्री को ड्रिंक पार्टी में इनवाईट करना भूल जाए.”

https://twitter.com/Gujju_CA/status/1059283463105200128

 

 

तीस मार खान नाम के एक ट्विटर यूजर ने शास्त्री के दो तस्वीर का फोटो पोस्ट किया. एक में शास्त्री ऑडी कार के साथ नजर आ रहे हैं. तो दूसरे में इस डुप्लीकेट का फोटो है. उन्होंने नीचे कैप्शन में लिखा,” रवि शास्त्री विश्व कप 2019 से पहले और रवि शास्त्री विश्वकप 2019 के बाद.”

 

आपको बता दें, ये पहला मौका नहीं है जब रवि शास्त्री को लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्रोल किया है. इससे पहले विराट कोहली की शादी में भी क्रिकेट फैंस ने शास्त्री को ‘फूफा जी’ करार दिए थे. इसके अलावा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान भी शास्त्री जब सोते नजर आए. तो उनका लोगों ने खूब मजाक बनाया था. और टीम इंडिया की शर्मनाक सीरीज हार पर शास्त्री कुसूरवार ठहराए गये थे. इसमें हैरानी की भी कोई बात नहीं है. क्योंकि खराब प्रदर्शन पर कोच और कप्तान ही निशाने पर आते हैं.

 

IPL 2019 में हैदराबाद की जगह दिल्ली की टीम से खेलते नज़र आएंगे शिखर धवन

Previous Article
Next Article