Pic Crredit@Twitter
विश्व कप 2019 में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोल रहा है। हिटमैन अबतक 7 पारियों में कुल 4 शतक जड़ चुके है। वो विश्व कप में गजब की लय में नजर आए है, बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में भी रोहित ने 92 गेंदों में 104 रनों की शानदार पारी खेली थी। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद रोहित ने जो किया उससे हर कोई उनका फैंन हो गया।
रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलतक टीम को शानदार जीत दिलाई। लेकिन मैच के बाद हिटमैन की दरियादिली देख हर कोई उनका फैंन हो गया है।
दरअसल रोहित जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनके एक सिक्स पर गेंद जाकर एक भारतीय फैंन को लगी। जिसका लाइव वीडियो स्क्रीन पर भी दिखाया गया है। रोहित ने मैच खत्म होने के बाद मीना नाम की उस भारतीय फैंन को अपने ऑटोग्राफ वाली हैट गिफ्ट की और उनसे काफी देर बातचीत भी की। हिटमैन के इस अंदाज ने वहां मौजूद लाखों फैंन का दिल जीत लिया।
रोहित शर्मा इस विश्व कप मे बेहद शानदार फॉर्म में नजर आए है। हिटमैन ने अबतक 7 पारियों में 4 शतकीय पारी खेल चुके है।
बांग्लादेश के खिलाफ खेली 104 रनों की शानदार पारी के बाद रोहित इस वर्ल्ड कप में रनों के मामलों में सबसे आगे निकल गए है। दांए हाथ के इस बल्लेबाज के नाम 7 मैचों में कुल 544 रन है।
यह भी पढ़े – CWC 2019: धोनी की एक गलती पड़ी टीम इंडिया पर भारी, जानें क्यों माही से नाखुश नजर आए कोहली
रोहित शर्मा ने विश्व कप 2019 में चार शतक जड़कर कुमार संगाकारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। विश्व कप 2105 में कुमार संगाकारा ने कुल चार शतकीय पारी खेली थी।
विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, उन्होने एक सीजन में कुल 6 शतक जड़े है।
देखें विश्व कप हमारी खास पेशकश…