Published on: May 23, 2019 4:52 pm IST|Updated on: May 23, 2019 4:52 pm IST
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने विश्वकप से पहले एमएस धोनी के बारे में बड़ा बयान दिया है. तेंदुलकर ने बताया है कि धोनी को किस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए या फिर कर सकते हैं?
गौरतलब है कि 30 मई से क्रिकेट विश्वकप शुरू होने जा रहा है. पहला मैच में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. जबकि दो बार वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया 5 जून को साउथ अफ्रीका के साथ ही भिड़ेगी.
ESPNCricinfo को दिए गये इंटरव्यू में भारतीय टीम के बारे में ढेर सारी बातें की. इसी दौरान जब सचिन से पूछा गया कि रोहित शर्मा ने पिछले दिनों कहा था कि धोनी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. इस पर आपका क्या ख्याल है?
Do you agree with Sachin's picks for the semifinalists?https://t.co/mgsl1iq43f pic.twitter.com/zqR1sAMAWk— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 23, 2019
Do you agree with Sachin's picks for the semifinalists?https://t.co/mgsl1iq43f pic.twitter.com/zqR1sAMAWk
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 23, 2019
ऐसे 3 मौके जब विश्वकप जीतने वाली टीम के खिलाड़ी को नहीं मिला ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ अवॉर्ड
तो सचिन तेंदुलकर ने कहा, ” मेरी निजी राय मानें तो एमएस धोनी को नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए. मुझे अब भी पता नहीं है कि टीम कॉम्बिमेशन क्या होगा? रोहित और शिखर धवन पारी की शुरूआत करेंगे. इसके बाद विराट कोहली तीसरे नंबर पर आएंगे.
Sachin Tendulkar has given his verdict on where MS Dhoni should bat at #CWC19.Do you agree?https://t.co/RLtBLWU90G— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 23, 2019
Sachin Tendulkar has given his verdict on where MS Dhoni should bat at #CWC19.
Do you agree?https://t.co/RLtBLWU90G
उन्होंने आगे कहा, ” नंबर 4 पर कोई और खेले. लेकिन, पांचवें नंबर पर धोनी को आना चाहिए. हार्दिक पांड्या विस्फोटक बल्लेबाज हैं. पांड्या धोनी के बाद आएंगे. धोनी गेम को खींच सकते हैं और यहाँ फिनिशर की भूमिका हार्दिक पांड्या फिर निभा सकते हैं. ”
PK-W vs SA-W Dream11 Hindi Prediction
2011 क्रिकेट विश्वकप जीत चुके सचिन ने हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की. सचिन ने कहा, “हार्दिक से मेरी बातें होती रहती है. आप ही देखिये, उन्होंने आईपीएल में कैसी खतरनाक बल्लेबाजी की है. हर बॉल को वो कनेक्ट कर रहा था. विश्वकप में चलेगा पांड्या का बल्ला?
सचिन ने पांड्या के बारे में आगे कहा, ” हार्दिक ने ऐसे ही हवा में शॉट नहीं उड़ाया है. उनका हर शॉट्स क्रिकेटिंग था. इसी वजह से वह आईपीएल में निरंतर रन बना रहे थे. हार्दिक पॉजिटिव एनर्जी और आत्मविश्वास के साथ इंग्लैंड गये हैं. जो मैच के दौरान मैदान पर दिखने वाला है. ये टूर्नामेंट उनके लिए बड़ा होने वाला है.”