Published on: Feb 14, 2019 6:09 pm IST|Updated on: Feb 15, 2019 4:21 pm IST
CFC vs KBFC Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Venue : Jawaharlal Nehru Stadium, Kochi
Date & Time : 15 Feb 2019, 7:30 PM IST
आईएसएल में एक बार फिर केरला ब्लास्टर्स का सामना चेन्नईन एफसी से होने जा रहा है. मुकाबला कोच्चि के जवाहरलाल नेहरी स्टेडियम में खेला जाएगा. आपको बता दें, डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नईन एफसी और केरला ब्लास्टर्स की टीमें अंतिम चार की रेस से बाहर हो चुकी है.
केरला ब्लास्टर्स ने अब तक 15 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है. जबकि 6 मुकाबलों में केरल को हार का सामना करना पड़ा है. 11 अंकों के साथ केरला ब्लास्टर्स नौवें स्थान पर काबिज है.
तो वहीं, चेन्नईन एफसी ने पिछले मुकाबले में टॉप पर काबिज बेंगलुरू एफसी को 2-1 से हराकर सीजन की दूसरी जीत हासिल की. बावजूद इसके, टीम इस समय सबसे निचले पायदान पर है.
केरला ब्लास्टर्स के Anas Edathodika इंजरी के कारण बाहर हो गये हैं.
नोट : N Lakic Pesic सस्पेंडेड हैं. इसलिए, उन्हें टीम में न लें.
केरला ब्लास्टर्स और चेन्नईन एफसी के बीच आईएसएल इतिहास में कुल 11 मुकाबले खेले गये हैं. इस दौरान केरल को सिर्फ दो मैचों में जीत मिली है. जबकि चार मर्तबा चेन्नईन एफसी ने बाजी मारी है. पांच मुकाबला ड्रा रहा है.
Kerala Blasters FC :
Dheeraj Singh, M Rakip, Sandesh Jhingan, N L Pesic, Pritam Singh, Sahal Abdul Samad, Keziron Kizito, C Pekuson, S Doungel, M Poplatnik, S S
Chennaiyin FC :
Karanjit Singh, L Renthlei, Z Ralte, Eli Sabiia, T Singh, C Herd, Raphael Augusto, F Fernandes, Gregory Nelson, CK Vineeth, Jeje Lalpekhlua
C Pekuson ने बेंगलुरू एफसी के खिलाफ पिछले मुकाबले में गोल मारे थे. मिडफील्ड में एक बार फिर पेकुसन से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
Slavisa Stojanovic ने अपनी टीम के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा चार गोल दागे हैं. बेंगलुरू के खिलाफ स्तोजानोविच ने पेनल्टी के लिए जरिये एक गोल मारे थे.
चेन्नईन एफसी की ओर से JJ Lalpekhlua पर खासा निगाहें होंगी. पूरे सीजन आउट ऑफ फॉर्म रहने वाले जेजे ने पिछले मैच में गोल दागकर फॉर्म में वापसी की.
Pulwama Attack: विराट कोहली समेत खेल जगत के दिग्गजों ने हमले पर दी कड़ी प्रतिक्रिया