FCG vs BFC Dream 11 Team इंडियन सुपर लीग 2018-19 Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Nov 21, 2018 3:34 pm IST|Updated on: Nov 21, 2018 3:34 pm IST

FCG vs BFC Dream 11 Team | एफसी गोवा बनाम बेंगलुरू एफसी,  इंडियन सुपर लीग 2018-19

FCG vs BFC Match Prediction | Who will Win Todays’ match 

 

Indian Super League 2018-19

Match Details:

Venue: Jawaharlal Nehru Stadium, Goa

Time: 7:30 PM IST

Date: November 22

 

इंडियन सुपर लीग सीजन 5 की दो टॉप टीमें कल भिड़ने जा रही है. जी हां, एफसी गोवा का मुकाबला बेंगलुरू एफसी से होगा. ये मैच गोवा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाएगा. मौजूदा समय में गोवा की टीम 16 अंको के साथ पहले स्थान पर काबिज है. गोवा ने अब तक साथ मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को पांच मैचों में जीत मिली है. एक मैच ड्रा रहा है. जबकि नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के खिलाफ सिर्फ एक मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा था.

 

तिकड़ी का खूब चला है जादू

टीम के लिए स्टार स्ट्राइकर F Corominas शानदार फॉर्म में हैं. अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा आठ गोल दाग चुके हैं. जबकि चार असिस्ट भी उनके नाम है. टीम के अन्य मिडफील्डर Ahmed Jahouh ने भी Corominas का बखूबी साथ दिया है. अहमद के नाम तीन असिस्ट दर्ज है. जबकि Edu Bedia ने चार गोल दागे हैं. इन तीनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की वजह से ही गोवा इस समय अच्छा खेल रही हैं,

 

छेत्री के बिना बेंगलुरू एफसी

दूसरी ओर, ये मैच बेंगलुरू एफसी के लिए अहम होने वाला है. क्योंकि उनके कप्तान सुनील छेत्री इस मैच में नहीं रहेंगे. छेत्री को चोट लगी है. ऐसे में टीम की अगुवाई मीकू करने वाले हैं. बता दें, मीकू पिछले सीजन के टॉप स्कोरर थे. इस सीजन उन्होंने तीन गोल दागे हैं. छेत्री के नाम पांच गोल है. खैर, इस बार बेंगलुरू एफसी खिताब के प्रबल दावेदार है. उदांता सिंह और दिमास ने भी अच्छा खेल दिखाया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में एफसी गोवा की टीम बाजी मारती है या फिर बेंगलुरू एफसी?

 

FCG vs BFC Team News

बेंगलुरू एफसी इस मैच में कप्तान सुनील छेत्री के बिना ही खेलने उतरेंगे. दरअसल, छेत्री इस समय चोटिल हैं.

 

FCG vs BFC Head to Head

एफसी गोवा और बेंगलुरू एफसी के बीच अब तक दो मुकाबले खेले गये हैं. इस दौरान दोनों टीमों को एक-एक मुकाबले में जीत मिली है.

FCG vs BFC Possible Line-ups

BFC :

Gurpreet Singh (GK), R Bheke, Juanan, Serran, H Khabra, Nishu Kumar, Paartalu, Dimas Delegado , Udanta Singh, Kean Lewis, Miku

 

FC Goa:

Mohammed Nawaz (GK), Seriton, Mourtada Fall, Chinglensana Singh, Mandar Dessai, Lenny Rodrigues, Ahmed Jahouh, S Fernandes, Edu Bedia, Jackichand Singh, F Corominas

 

FCG vs BFC Dream 11 Fantasy Tips 

गोलकीपर : G Singh बतौर गोल पोस्ट के लिए बेहतरीन खिलाड़ी हैं.

डिफेंस : एफसी गोवा की तरफ से S Fernandes और C Singh बेहतर विकल्प हैं. जबकि बेंगलुरू एफसी के लिए H Khabra और N Kumar ने इस सीजन अपने टैलेंट से सभी को प्रभावित किया है.

 

मिडफील्डर : E Bedia के नाम इस सीजन चार गोल दर्ज है. शानदार फॉर्म से भी गुजर रहे हैं. वहीं, Ahmed Jahou ने भी मिडफील्ड में अच्छा काम किया है. कुल मिलाकर, तीन गोल में अहमद का योगदान रहा है अब तक. बेंगलुरू की तरफ से K Lewis और D Delgado परफेक्ट हैं. बता दें, D Delgado ने दो असिस्ट किये हैं.

स्ट्राइकर : F Corominas ने इस सीजन आठ गोल दागे हैं और चार असिस्ट किये हैं. जबकि मीकु के नाम तीन गोल दर्ज है.

 

                                

 

बांग्लादेशी फैंस के लिए खुशखबरी, इंजरी के बाद टेस्ट टीम में लौटे शकीब अल हसन

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article