NEUFC vs KBFC Match Prediction| Who Will Win Today’s Match
Indian Super League 2018-19
Match Details:
Venue: Indira Gandhi Athletic Stadium
Time: 7:30 PM IST
Date: 23 rd Nov 2018
शुक्रवार को इंडियन सुपर लीग के ग्रुप स्टेज मैच में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड टीम केरला ब्लास्टर्स से लोहा लेने के लिए उतरेगी. ये पहला मौका होगा जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. आपको बता दें, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की टीम इस समय अंक तालिका में पांचवें नंबर पर है.
टीम ने छह मुकाबले खेले हैं और इस दौरान टीम को तीन मैचों में जीत मिली है. दो मैचों में नॉर्थईस्ट की टीम ड्रा कराने में सफल रही. जबकि एक मैच में टीम को हार मिली. पिछले मैच में नॉर्थईस्ट की टीम मुंबई सिटी से भिड़ी थी. इस रोमांचक मुकाबले में बाजी आखिरकार मुंबई सिटी ने 1-0 से मारी.
दूसरी ओर, केरला ब्लास्टर्स की हालत इस सीजन खराब है. केरल या तो ड्रा खेल रही है. या फिर टीम को हार मिल रही है. अंक तालिका में भी केरला ब्लास्टर्स की टीम खिसक कर सातवें नंबर पर आ गयी है. केरल ने अब तक सात मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को बस एक मैच में जीत मिली है. बाकी के चार मैच ड्रा रहे हैं. और दो में टीम को हार मिली. अभी पिछले मैच में ही एफसी गोवा ने केरला ब्लास्टर्स को 3-1 से अंतर से धूल चटाई थी. अब देखने वाली बात होगी हफ्ते भर आराम के बाद कौन सी टीमें जोश दिखाने में कामयाब रहती है.
केरला ब्लास्टर्स टीम भले ही इस सीजन खराब दौर से गुजर रही हो. लेकिन, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के खिलाफ केरल का प्रदर्शन शानदार रहा है. अब तक दोनों टीमों के बीच आठ मुकाबले खेले गये हैं. और इस दौरान केरल को पांच मैचों में जीत मिली है. दो मैचों में नॉर्थईस्ट ने बाजी मारी है. जबकि एक मैच ड्रा रहा है.
फिलहाल, दोनों टीमों में से किसी भी खिलाड़ी के बारे चोटिल होने की खबरें सामने नहीं आई है.
Kerala Blasters
गोलकीपर : Naveen Kumar
डिफेंडर : LalRuatthara, Sandesh Jhingan, Lakic-Pesic, Cyril Kali
मिडफील्डर : CK Vineeth, Nikola Krcmarevic, Samad, S Doungel
स्ट्राइकर : Matej Poplatnik, S Stojanovic
IND VS AUS 1ST T20 : तो इन 3 कारणों से ब्रिसबेन टी-20 मैच में हारी विराट सेना
North East United FC
गोलकीपर : Pawan Kumar
डिफेंडर : Reagan Singh, Mato Grgic, Mislav Komorski, Robert Lalthlamuana
मिडफील्डर : Rowlin Borges, Jose Leudo, Redeem Tlang, Federico Gallego, Nikhil Kadam
फॉरवर्ड : B Obgeche
गोलकीपर: टीम के प्रदर्शन के आधार पर हमने दोनों टीम में P Kumar को जगह दी है.
डिफेंस : केरला ब्लास्टर्स में तो वैसे कई नामी-गिरामी खिलाड़ी हैं. जिनकी हर हाल में टीम में जगह बनती है. लेकिन, इस सीजन खिलाड़ियों ने निराश किया है. लिहाजा, केरल की तरफ से हमने Sandesh jhingan और C Kali को चुना है. नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड के लिए M Komorski और M Grgic ने बेहतरीन खेल दिखाया है.
मिडफील्डर : F Gallego ने इस सीजन सबसे ज्यादा चार असिस्ट किये हैं. जबकि केरला ब्लास्टर्स के S Doungel के नाम तीन असिस्ट दर्ज है. इसके अलावा आप N kadam, R Borges की तरफ भी जा सकते हैं.
फॉरवर्ड : M Poplatnik, S Stojanovic गोल दागने में सफल रहे हैं. Stojanovic के नाम इस सीजन तीन गोल दर्ज है. वहीं, B ogbeche ने छह गोल मारे है.
DANUSHKA GUNATHILAKA TO REPLACE STAR SRI LANKAN CRICKETER IN 3RD TEST