Published on: Jan 31, 2019 5:45 pm IST|Updated on: Feb 1, 2019 3:04 pm IST
FCG vs MCFC Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Venue : Mumbai Football Arena, Mumbai
Date & Time : 1 Feb 2019, 7:30 PM IST
आईएसएल में शुक्रवार को मुंबई सिटी एफसी और एफसी गोवा के बीच मैच खेला जाएगा. ये मुकाबला मुंबई एफसी अपने होमग्राउंड में खेलेगा. बता दें, पिछले मुकाबले में मुंबई टीम ने अपने होमग्राउंड पर टॉप पर काबिज बेंगलुरू एफसी को 1-0 से मात दी थी.
टक्कर के इस मुकाबले में मुंबई कि तरफ से Paulo Machado ने 29वें मिनट में गोल दागा था. जोर्गे कोस्टा की टीम इस मैच में बेंगलुरू एफसी पर भारी पड़ी थी. डिफेंडर अनवर अली ने इस मैच में गजब का खेल दिखाया था.
अनवर का ये इस सीजन का दूसरा मुकाबला था और पूरे 90 मिनट तक उन्होंने मैदान पर समय बिताया. टीम का डिफेंस लाजवाब रहा. यही वजह है कि गेम में अधिकतर समय बॉल पास रखने के बावजूद बेंगलुरू गोल नहीं दाग सका.
खैर, अंक तालिका में मुंबई सिटी इस समय 27 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है. देखने वाली बात होगी कि मुंबई सिटी एफसी एक और जीत दर्ज करने में सफल रहता है या नहीं?
उधर, एफसी गोवा का मुकाबला जमशेदपुर एफसी से हुआ था. ये मैच गोलरहित रहा. कोई भी टीम गोल दाग नहीं सकी. लेकिन, गोवा ने इस मैच में काफी बार अटैक किया. लेकिन, जमशेदपुर एफसी के डिफेंडरों ने हर अटैक का सही जवाब दिया.
आपको बता दें, गोवा की टीम इस समय चौथे नंबर पर काबिज है. टीम ने 12 मुकाबलों में छह जीत हासिल की है. जबकि तीन मुकाबले ड्रा रहे. बाकी के तीन मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.
मुंबई सिटी के Joyner Lourenco चोटिल हैं.
मुंबई सिटी एफसी और एफसी गोवा के बीच अब तक 11 मुकाबले खेले गये हैं. इसमें से तीन में गोवा को जीत हासिल मिली है. जबकि मुंबई ने पांच मौकों पर बाजी मारी है. तीन मैच ड्रा रहा है.
Mumbai City:
Amrinder Singh, Sauvik Chakrabarti, Lucian Goian, Anwar Ali, Subhasish Bose, Arnold Issoko, Milan Singh, Raynier Fernandes, Paulo Machado, Modou Sougou, Rafael Bastos
FC Goa :
Mohammed Nawaz, Seriton Fernandes, Mourtada Fall, Chinglensana Singh, Mandar Rao Desai, Ahmed Jahouh, Edu Bedia, Lenny Rodrigues, Hugo Boumous, Brandon Fernandes, Ferran Corominas
Key Players :
F Corrominas पर मैच में सबसे ज्यादा निगाहें होंगी. गोवा के इस खिलाड़ी ने अब तक दस गोल मारे हैं. जबकि पांच असिस्ट भी कोरोमिनास के नाम है.
M Sougou : मुंबई सिटी एफसी के लिए सौगोऊ ने 9 गोल मारे हैं. इस सीजन कई मैच इन्होंने अपने दम पर जिताया है.
फॉरवर्ड में R Bastos से इस मैच में गोल कि उम्मीद कर सकते हैं. इस ब्राजीलियाई खिलाड़ी ने इस सीजन तीन गोल और तीन असिस्ट किये हैं.
ये पढ़ें :- टीम इंडिया की हार के पीछे के 5 बड़े कारण