Published on: Nov 29, 2018 5:39 pm IST|Updated on: Nov 30, 2018 2:56 pm IST
FCPC vs BFC Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
FCPC vs BFC Match Details
Venue: Sree Kanteerava Stadium
Time- Table: Nov 30, 07:30 PM IST
शुक्रवार को इंडियन सुपर लीग के मुकाबले में बेंगलुरू एफसी का सामना एफसी पुणे सिटी से होने वाला है. ये मैच बेंगलुरू एफसी के होमग्राउंड श्री कान्तीरावा स्टेडियम में खेला जाएगा. बेंगलुरू एफसी का पलड़ा इस मैच में भारी ही रहेगा. चूँकि, टीम को अब तक एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा है.
सुनील छेत्री की अगुवाई वाली बेंगलुरू एफसी को हराना एफसी पुणे के प्रदर्शन के लिहाज से देखें तो मुश्किल है. पिछले सीजन के रनर अप बेंगलुरू टीम ने हर वो खेल, हर पैंतरा मैदान में दिखाया, जो एक चैंपियन टीम दिखाती है. सुनील छेत्री सामने से लीड करते हैं. तो उदांता सिंह, दिमास डेलगाडो जैसे मिडफील्डर अपने कप्तान का बखूबी साथ देते हैं. हालाँकि, मीकु की इंजरी ने जरूर टीम की परेशानी बढ़ा दी है. लेकिन, टीम अब भी बेहद खतरनाक है.
उधर, एफसी पुणे सिटी को पिछले मैच में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने 2-0 से पीट डाला. जमशेदपुर एफसी के खिलाफ मिली पहली जीत से लगा था. कि टीम अब विनिंग ट्रैक पर आ गयी है. और जीत का सिलसिला यूँ ही बरकरार रहेगा. लेकिन, कहीं न कहीं हर मैच में गलतियाँ कर बैठती है. जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है.
अनुभवी I Hume को जरूर टीम में एंट्री हुई है. पिछले मैच में उनके आने से भी रिजल्ट पर कोई फर्क नहीं पड़ा. टीम की अटैकिंग खेमा कमजोर है. ऐसी हालत ठीक कुछ हद तक डिफेंस में भी देखी जा सकती है. ऑरेंज आर्मी 9 मैचों में सिर्फ एक जीत के साथ आठवें स्थान पर है. टीम को तीन मैच और खेलने हैं. लेकिन, अंतिम चार में पहुँचने की संभावना दूर-दूर तक दिखाई नहीं देती है.
Miku अब भी चोटिल हैं. ऐसे में उनके बिना बेंगलुरू एफसी टीम पुणे सिटी के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी.
बेंगलुरू एफसी और पुणे सिटी के बीच अब तक पांच मुकाबले खेले गये हैं. इस दौरान बेंगलुरू टीम को तीन मुकाबलों में जीत मिली है. जबकि दो मैच ड्रा साबित हुआ है.
FCPC vs BFC Recent Results
BFC : D W W W W W
FCPC: L D L L W L
FC Pune City :
Kamaljit Singh (GK), Gurtej Singh, Ashutosh Mehta, Matt Mills, Sahil Panwar, Adil Khan, Jonathan Vila, Marcelinho, Robin Singh , Ashique Kuruniyan, Iain Hume
Bengaluru FC :
Gurpreet Singh Sandhu (GK) , Juanan, Nishu Kumar, Rahul Bheke, Albert Serran, Harmanjot Khabra, Xisco Hernandez, Erik Paartalu, Udanta Singh, Dimas Delgado, Sunil Chhetri
गोलकीपर : Gurpreet singh Sandhu गोलकीपर के तौर पर बेस्ट हैं. गुरप्रीत सिंह संधू फिलहाल गोल्डन ग्लव अवॉर्ड के प्रबल दावेदार हैं. संधू ने इस सीजन 126वें मिनट में गोल खाए हैं. जोकि बाकियों गोलकीपर की तुलना में बेस्ट है.
फॉरवर्ड : S Chhetri ने इस सीजन पांच गोल दागे हैं. वहीं, Robin Singh के नाम दो गोल दर्ज है. अनुभवी I Hume से इस मैच में गोल की उम्मीद कर सकते हैं.
मिडफील्डर : Dimas Delgado के नाम दो असिस्ट दर्ज है. जबकि युवा Udanta Singh ने पिछले मैच में गोल दागकर टीम को जीत दिलाई थी. E Paartalu भी एक गोल मार चुके हैं. पुणे की ओर से Jonathan Villa ने एक गोल मारे हैं. और एक असिस्ट भी किये हैं. Marcelinho Pereira पर सबकी निगाहें होंगी. पिछले सीजन इनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा था. कुल आठ गोल दागे थे. लेकिन, इस सीजन उनसे सिर्फ एक ही गोल हुए हैं.
टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, पहले टेस्ट मैच से बाहर हुए चोटिल पृथ्वी शॉ