NEUFC vs JFC DREAM11 TEAM इंडियन सुपर लीग, MATCH PREDICTION, TEAM NEWS

Published on: Oct 24, 2018 1:14 pm IST|Updated on: Oct 24, 2018 3:44 pm IST

NEUFC vs JFC DREAM11 TEAM | नॉर्थईस्ट यूनाइटेड vs जमशेदपुर एफसी

 

NEUFC vs JFC Match Prediction| Who will win Today’s match

Date: 25 अक्टूबर 2018, शाम 7 बजे 

Venue: इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम, गुवाहाटी 

 

गुरूवार को इंडियन सुपर लीग में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड और जमशेदपुर एफसी के बीच मैच खेला जाएगा. नॉर्थईस्ट यूनाइटेड का ये मैच इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में खेला जाएगा. नॉर्थईस्ट की टीम इस समय शानदार फॉर्म से गुजर रही है. तीन मैचों में दो जीत और एक ड्रा के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. टीम की सबसे अच्छी बात ये है कि इस सीजन नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को एक भी मैच में हार नहीं मिली है. पिछले मैच में नार्थईस्ट यूनाइटेड चेन्नई के साथ भिड़ी थी. इस मैच में नॉर्थईस्ट के खिलाड़ियों ने अद्भुत प्रदर्शन किया. पहले हाफ में टीम 1-3 से पिछड़ रही थी.

 

NEUFC से बड़ी जीत की उम्मीद

 

लेकिन, दूसरे हाफ में टीम ने जिस तरह से कमबैक किया. यकीन मानिए, इंडियन सुपर लीग पांचवें संस्करण का ये सबसे थ्रिलर मैच था. नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की टीम ने वापसी करते हुए दो बार की आईएसएल चैंपियन चेन्नई एफसी को 4-3 से हरा दिया. मैच के हीरो Ogbeche रहे जिन्होंने तीन गोल दागे. जबकि मिडफील्डर Rowling Borges ने भी एक गोल मारकर टीम को जीत दिलाई. इससे पहले नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने एटीके को 1-0 से हराया था. जबकि गोवा एफसी के साथ पहला मैच ड्रा रहा. अब टीम अपने होमग्राउंड पर चौथा मैच खेलने जा रही है. ऐसे में एक बार फिर Ogbeche, Borges, gallego जैसे सितारों के दम पर टीम अपनी जीत का अभियान बरकरार रखना चाहेगी.

 

 

JFC को ड्रा से उपर उठने की जरूरत

 

दूसरी ओर, जमशेदपुर एफसी ने अपने पहले मैच में दम दिखाया था. मुंबई सिटी एफसी को 2-0 से धोने के बाद ऐसा लगा कि टीम इस बार बेजोड़ प्रदर्शन करने वाली है. लेकिन, अगले दो मैचों में टीम बराबरी करने में ही कामयाब रही. जमशेदपुर एफसी की सबसे अच्छी बात ये है कि उनके मिडफील्डर और स्ट्राइकर फॉर्म में है. Sergio Cidoncha ने पिछले मैचों में लगातार दो गोल दागे हैं. जबकि Gaurav Mukhi इस सीजन के उभरते सितारे हैं.

बेंगलुरू एफसी के खिलाफ अंतिम मिनटों में जिस तरह उन्होंने गोल दागकर टीम को हारने से बचाया. वो वाकई काबिल-ए-तारीफ़ है. हालांकि, ऑस्ट्रेलियन लेजेंड टिम काहिल से अब भी गोल की उम्मीदें हैं. एटीके के खिलाफ पिछले मैच में उनका टार्गेट सही नहीं बैठा था. वरना, काहिल अपना पहला गोल दागने में सफल हो जाते. टीम की डिफेंस खेमा अब भी लचर प्रदर्शन कर रही है. इस पर Cesar Ferrando की टीम को काम करने की जरूरत है.

NEUFC vs JFC TEAM NEWS :

 

नॉर्थईस्ट टीम के गोलकीपर TP Rehenesh सस्पेंडेड हैं. ऐसे में पवन कुमार बतौर गोलकीपर रहेंगे.

 

NorthEast United FC vs Jamshedpur FC: Head to Head

Matches Played- 2

NorthEast United win- 0

Jamshedpur FC win- 1

Draw- 1

 

NORTHEAST UNITED FC Full Squad

 

गोलकीपर : Rehenesh TP, Pawan Kumar, Gurmeet

डिफेंडर : Mato Grgic, Mislav Komorski, Reagan Singh, Keegan Pereira, Pawan Kumar, Provat Lakra, Gurwinder Singh, Robert Lalthlamuana

मिडफील्डर : Jose David Leudo, Federico Gallego, Agustine Okrah, Rowllin Borges, Seityasen Singh, Fanai Lalrempuia, Nikhil Kadam, Redeem Tlang, Simranjit Singh, Lalthathanga Khawlring, Rupert Nongrum.

फॉरवर्ड: Girik Khosla, Kivi Zhimomi, Juan Cruz Mascia, Bartholomew Ogbeche.

 

JFC Full Squad :

 

गोलकीपर : Subrata Pal, Rafique Ali Sardar, Subhasish Roy Chowdhury

डिफेंडर: Tiri, Sanjay Balmuchu, Raju Gaikwad, Pratik Chaudhari, Robin Gurung, Dhanachandra Singh, Yumnam Raju, Karan Amin

फॉरवर्ड : Jerry Mawihmingthanga, Farukh Choudhury, Sumeet Passi, Tim Cahill, Sergio Cidoncha, Gaurav Mukhi.

 

 

NEUFC vs JFC Possible Line-Up

 

Jamshedpur FC – Subhasish, Raju, Gaikwad, Tiri, Jairu, Memo, Arques, Jerry, Farukh, Cidoncha, Cahill

 

North East United FC 

Pavan Kumar (GK), R Singh, Grgic, Komorski, Lathlamuana, Leudo, Borges, Tlang, Gallego, Okrah/Kadam, Ogbeche

 

 

NEUFC vs JFC DREAM11 TEAM  :

 

गोलकीपर :  TP Rehenesh की जगह S Roy बेहतर विकल्प हैं.

फॉरवर्ड : S Sidoncha लगातार दो मैचों से गोल दाग रहे हैं. जबकि B Obegeche ने पिछले मैच में सबसे ज्यादा तीन गोल दागे. इसी वजह से उन्हें इस फैंटसी टीम का कप्तान भी बनाया गया है.

मिडफील्ड :  R  Borges मिडफील्ड में इस सीजन दम दिखाया है. चेन्नई के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन गोल भी मारे थे. Federico Gallego ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है. दो असिस्ट के साथ एक गोल भी दागे हैं. Mario Arqués के नाम भी दो असिस्ट और एक गोल दर्ज है. Memo से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद किया जा सकता है.

डिफेंडर : Tiri, Y Raju, M Komorski, Grgic डिफेंस के लिए बेहतर विकल्प दिखते हैं.

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article