FCG VS MCFC DREAM11 TEAM इंडियन सुपर लीग, MATCH PREDICTION, TEAM PREVIEW

Published on: Oct 23, 2018 3:58 pm IST|Updated on: Oct 23, 2018 4:01 pm IST

FCG vs MCFC Dream11

FCG VS MCFC DREAM11 TEAM| इंडियन सुपर लीग सीजन 5

WHEN AND WHERE:

Venue: Fatorda Stadium

Date:  24 अक्टूबर 2018
Time : 07:30 PM IST

 

बुधवार को इंडियन सुपर लीग के पांचवें संस्करण मे FCG vs MCFC की टीमें आमने-सामने होंगी. आइएसएल का ये मैच गोवा के फटोरडा स्टेडियम में खेला जाएगा. यानी गोवा की टीम अपने होमग्राउंड में ये मैच खेलेगी. बता दें, एफसी गोवा ने अब तक दो मैच खेले हैं. जिसमें टीम को एक में जीत जबकि एक मैच ड्रा रहा है. पहला मैच गोवा का नार्थईस्ट यूनाइटेड के साथ था. जहाँ दोनों टीमों ने 2-2 से ड्रा खेला. इसके बाद एफसी गोवा और चेन्नई एफसी का मुकाबला हुआ. गोवा ने चेन्नई को 3-1 के बड़े अंतर से धो डाला. इस मैच में Edu Bedia, Ferran Corominas और Mourtada ने एक-एक गोल दागे थे. जबकि चेन्नई की ओर से Eli sebia ने गोल मारे थे.

 

FC GOA घर में करेगा शिकार

 

टीम के स्टार स्ट्राइकर Ferran Corominas दो मैचों में तीन गोल मार चुके हैं. लिहाजा, वह विपक्षी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. जबकि Mourtada Fall बतौर डिफेंडर बहुत अच्छा परफोर्म कर रहे हैं. साथ ही उनके नाम इस समय एक गोल भी दर्ज है. ऐसे में मुंबई सिटी के खिलाफ इस मैच में उनपर सबकी निगाहें टिकी होंगी. टीम के अन्य डिफेंडर Chinglensana Singh, लेफ्ट बैक Seriton अब तक टीम की स्ट्रेंथ बने हुए हैं. हालांकि, Brandon Fernandes और Laxmikant Kattimani के चोटिल रहने से टीम को तगड़ा झटका लगा है. मगर, कोच Sergio Lobera इस परेशानी से निबटने के लिए तैयार हैं. गोवा को बस एक पॉजिटिव माइंडसेट के साथ मैदान में उतरना होगा.

 

MCFC से जीत की उम्मीदें

 

मुंबई सिटी एफसी की सबसे अच्छी बात ये है कि टीम ने अपना अंतिम मैच जीता है. इससे दो बात साफ़ जाहिर होता है कि खिलाड़ी का मनोबल उंचा हुआ होगा. और टीम की डिफेंस खेमा पहले से ज्यादा मजबूत हुई है. पुणे सिटी के खिलाफ मुंबई की टीम अपने रंग में दिखी थी. घरेलू मैदान पर पुणे को 2-0 से धो डाला. स्टार खिलाड़ी Modou Sougou ने एक गोल मारे. जबकि दूसरा गोल Rafael Bastos की ओर से आया. इस मैच में मुंबई के खिलाड़ियों ने 60 प्रतिशत गेंद को अपनी तरफ रखा. लिहाजा, कोच Jorge Costa ने मिडफील्ड पर भी काम किया है. अब देखने वाली बात ये  कि मुंबई की टीम यहाँ से टूर्नामेंट में सफर कैसा तय करती है?

 

FCG vs MCFC Team News:

 

FC GOA:  Brandon Fernandes, Laxmikant Kattimani चोटिल चल रहे हैं. ऐसे में उनके न खेलने की आशंका है.

 

FCG vs MCFC Probable Playing 11:

 

Mumbai City FC –

Arminder (GK), Souvik, Goian, Bose, Mirabaje, Machado, Sehnaj, Issoko, Sougou, Bipin, Bastos

 

FC Goa –

Nawaz (GK), Seriton, Fall, Chinglensana, Mandar, Lenny, Jahour, Jackichand, Boumous, Bedia, Coromi

 

FCG vs MCFC DREAM11 FANTASY TEAM :

 

गोलकीपर :  युवा गोलकीपर M Nawaz बतौर गोलकीपर सही विकल्प नजर आ रहे हैं.

 

डिफेंडर: S Bose, A Issoko मुंबई के बेहतरीन डिफेंडरों में से एक हैं. हालिया प्रदर्शन इन दोनों का अच्छा रहा है. जबकि M fall डिफेंस संभालने के साथ-साथ गोल भी दाग चुके हैं.  C Singh ने पिछले मैच में पॉजिटिव खेल दिखाया था.

 

मिडफील्ड : M Mirabaje, Sougou, Machado ने इस सीजन मिडफील्ड में अच्छा खेला दिखाया है, खासकर पुणे सिटी के खिलाफ मैच में. इसलिए, इन तीनों खिलाड़ियों को जगह दी गयी है. जबकि E Bedia ने चेन्नई के खिलाफ गोल मारे थे.

 

स्ट्राइकर : बिना शक के F Corominas इस ड्रीम टीम के कप्तान होंगे. उनके नाम इस सीजन दो मैचों में तीन गोल दर्ज है. R Bastos अच्छे लय में नजर आ रहे हैं.

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article