CWC 2019: श्रीलंका के खिलाफ बुमराह का कमाल, इरफान पठान को पीछे छोड़ इस रिकॉर्ड पर जमाया कब्जा

Published on: Jul 6, 2019 5:40 pm IST|Updated on: Jul 6, 2019 5:40 pm IST

विश्व कप के 44वें मैच में भारत की टीम का आमना  सामना श्रीलंका से हो रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है, हालांकि जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका 100 रन के भीतर ही अपने 4 विकेट गंवा चुका है।

बुमराह ने श्रीलंका की टीम को शुरुआती झटके देते हुए कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और कुशल परेरा को पविलियन की राह दिखाई। करुणारत्ने का विकेट लेन के साथ ही बुमराह ने भारत के लिए सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज भी बन गए है।

 

बुमराह ने लगाया सैकड़ा

बुमराह ने इस विश्व कप में बेहद शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। बुमराह ने अपनी गेंदबाजी के दम पर इस वर्ल्ड कप में कई बार टीम को अहम  मौको पर विकेट चटकाए है, जिससे टीम को रोमांचक जीत मिली है।

श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे मैच में भी बुमराह अपनी गेंदों से कहर बरपा कर रहे है। बुमराह ने श्रीलंका के दोनों ही ओपनर को पविलियन की राह दिखा चुके है। दिमुथ करुणारत्ने का विकेट लेने के साथ ही बुमराह ने वनडे क्रिकेट में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए है।

भारत के लिए दूसरे सबसे तेज गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज विकेटों का सैकड़ा लगाने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए है। बुमराह ने 57 मैच में अपने 100 विकेट पूरे किए है।

भारत के लिए एकदिवसीय मैचों में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड मोहम्मद शमी के नाम है, शमी ने महज 56 मैचों में 100 विकेट निकाले है। जबकि इरफान पठान ने 59 मैचों में विकेटों का सैकड़ा पूरा किया था।

यह भी पढ़े –  CWC 2019: कोहली के साथ क्रिकेट में हाथ आजमाते नजर आया फुटबॉल का ये दिग्गज खिलाड़ी

राशिद सबसे आगे

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड राशिद खान के नाम है। राशिद ने महज 44 मैचों में 100 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का नाम आता है उन्होंने 52 मैचों में 100 विकेटों का आंकड़ा पार किया था।

 

देखें विश्व कप पर हमारी खास पेशकश…

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article