IND vs NZ Dream11 पांचवा वनडे Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Feb 2, 2019 9:00 am IST|Updated on: Feb 2, 2019 11:41 am IST

IND vs NZ Dream11 Team|भारत बनाम न्यूजीलैंड

IND vs NZ Dream11|Who Will Win Today Match

Wellington February 03 at 7:30 AM

 

 

IND vs NZ Match Preview

सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी टीम India रविवार को पांचवें वा अंतिम एकदिवसीय मैच में New Zealand से भिड़ेंगी। चौथे वनडे मैच में New Zealand की टीम ने भारत के मजबूत बैंटिग लाइनअप को महज 92 रनों पर समेट दिया था। ऐसे में टीम उसी प्रदर्शन को इस मैच में दोहरा सीरीज में अपनी दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी। वही, टीम India पिछले मैच को भुला कर सीरीज का अंत जीत से करना चाहेगी।

 

पिछले मैच की हार को भुलाना चाहेगी भारतीय टीम

India की बात की जाए तो पिछले मैच में टीम को बेहद शर्मानाक हार का सामना करना पड़ा था। टीम को आखिरी मैच में गेंदों से लिहाज से सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम उस हार को भुला इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगी।

टीम की बल्लेबाज पर नजर डालें तो पिछले मैच में टीम का बैंटिग क्रम बुरी तरह से फ्लॉप रहा था। Rayudu और Dinesh Karthik पिछले मैच में अपना खाता तक नहीं खोल सके थें।

हालांकि टीम के गेदबाजों ने इस सीरीज में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। Bhuvneshwar Kumar ने पिछले मैच में भी दो विकेट अपने नाम किए थें। वही, Mohammad Shami ने इस सीरीज में अपनी दावेदारी पेश की है।

 

आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेंगी न्यूजीलैंड

दूसरी तरफ सीरीज गंवा चुकी New Zealand की टीम पिछले मैच में मिली शानदार जीत से आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेंगी। सीरीज के चौथे मैच में टीम के गेदबाजों ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया था।

खासतौर पर Trent Boult ने भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ी थी। ऐसे में टीम इस मैच में भी अपने गेंदबाजों से उसी प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी।

वही, बल्लेबाजी में Ross Taylor के फॉर्म में वापसी ने टीम को बड़ी राहत दी है। वही, Henry Nicholls ने भी पिछले मैच में रंग में नजर आए थें। हालांकि Kane Williamson अभी तक अपने नाम के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर सके है।

 

IND vs NZ Team News

Martin Guptil कंधे की चोट के चलते इस मैच में बाहर बैठ सकते है। उनकी जगह Colin Munro को मौका मिल सकता है।

Mahendra Singh Dhoni इस मैच में कमबैक कर सकते है।

Mohammad Shami की इस मैच वापसी हो सकती है।

 

IND vs NZ Playing 11

 

India Playing 11

विकेटकीपर – Mahendra Singh Dhoni

बल्लेबाज – Rohit Sharma, Shikhar Dhawan, Ambati Rayudu, Dinesh Karthik, (Doubt :Shubman Gill)

ऑलराउंडर – Hardik Pandya, Kedhar Jadhav, (Doubt :  Vijay Shankar)

गेंदबाज – Bhuvneshwar Kumar, Yuzvendra Chahal, Kuldeep Yadav, (Doubt :Mohammad Shami, Khaleel Ahmed)

 

New Zealand Playing 11

विकेटकीपर – Tom Latham

बल्लेबाज – Kane Williamson, Colin Munro, Henry Nicholls, Ross Taylor

ऑलराउंडर – James Neesham, Todd Astle ,Colin de Grandhomme, Mitchell Santner

गेंदबाज – Trent Boult, Matt Henry

 

IND vs NZ SQUAD

India Squad – Rohit Sharma(c), Shikhar Dhawan, Ambati Rayudu, Dinesh Karthik, Kedhar Jadhav, MS Dhoni, Kuldeep Yadav, Yuzvendra Chahal, Ravindra Jadeja, Bhuvneshwar, Kumar, Mohammed Siraj, Khaleel Ahmed, Mohammad Shami, Vijay Shankar, Shubman Gill, Hardik Pandya.

New Zealand Squad –  Kane Williamson, Trent Boult, James Neesham, Colin de Grandhome, Lockie Ferguson, Martin Guptil, Matt Henry, Tom Latham, Colin Munro, Henry Nicholls, Mitchell Santner, Todd Astle, Tim Southee, Ross Taylor.

 

यह भी पढ़े – VID vs SAU Dream11 Match Prediction

 

IND vs NZ Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Tom Latham सबसे अच्छे विकल्प होगें। Latham ने तीसरे एकदिवसीय मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेल फॉर्म में वापसी की है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Rohit Sharma, Shikhar Dhawan, Kane Williamson, Henry Nicholls सबसे अच्छे विकल्प रहेगें। Rohit Sharma ने इस सीरीज में बढ़िया बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। वही, Henry Nicholls ने पिछले मैच में अहम पारी खेली थी।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Hardik Pandya, Colin de Grandhomme सबसे अच्छे विकल्प होगें। Grandhomme ने पिछले मैच में तीन अहम विकेट चटकाए थें।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Trent Boult, Bhuvneshwar Kumar, Kuldeep Yadav, Matt Henry सबसे अच्छे विकल्प होगें। Trent Boult ने पिछले मैच में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया था। वही, Bhuvneshwar Kumar ने लगातार अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article