Published on: Jan 2, 2019 1:25 pm IST|Updated on: Jan 3, 2019 8:39 am IST
PAK vs SA Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Match Details:
Venue: SuperSport Park, Centurion
Time-Table : Dec 26- Dec 30, 2018, 1:30 PM IST
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच कल से शुरू हो रहा है. इस मैच का आयोजन न्यूलैंड्स, केपटाउन में किया जाएगा. इस समय साउथ अफ्रीका तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है. पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने मेहमान टीम पाक को छह विकेटों से मात दी थी.
मेजबान टीम के गेंदबाज ड्वेन ऑलिवर ने इस मैच में 11 विकेट लेकर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने बाबर आजम की हाफ सेंचुरी की बदौलत 181 रनों का स्कोर खड़ा किया. बाबर आजम ने टीम की ओर से सबसे ज्यादा 71 रन बनाए.
इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम भी पहली पारी में 223 रनों पर सिमट गयी. तेज गेंदबाजों के लिए स्वर्ग माने जाने वाली सेंचुरियन की पिच पर कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया. ये समस्या दोनों टीमों के बल्लेबाजों के लिए रहा. इसके बाद दूसरी पारी में पाकिस्तान ने शुरूआत तो अच्छी की थी.
100 रन के स्कोर तक टीम के दो ही विकेट गिरे थे. लेकिन, इसके बाद विकेटों की पतझड़ शुरू हुई. और पाकिस्तान 190 रनों पर सिमट गयी. दूसरी पारी में भी ऑलिवर का जलवा देखने को मिला. इस नये नवेले तेज गेंदबाज ने पांच विकेट झटके.
जबकि कगिसो रबाडा को तीन विकेट मिले. मैच की चौथी इनिंग्स में साउथ अफ्रीका ने अपने चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. और साल का अंत जीत से किया. बता दें, ये मैच तीन दिनों में ही सिमट गई.
घुटने की चोट के कारण Haris Sohail पूरे साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हो गये हैं. Shan Masood को उनकी जगह शामिल किया गया है.
तेज गेंदबाज Mohammd Abbas की टीम में वापसी हुई है.
साउथ अफ्रीका की तरफ से Vernon Philander भी इंजरी के बाद टीम में लौटे हैं.
Pakistan :
Imam-ul-Haq, Fakhar Zaman, Azhar Ali, Shan Masood, Haris Sohail, Asad Shafiq, Babar Azam, Sarfraz Ahmed(c), Mohammad Rizwan, Yasir Shah, Shadab Khan, Mohammad Abbas , Hasan Ali, Mohammad Amir, Faheem Ashraf, Shaheen Afridi
South Africa:
Faf du Plessis(c), Hashim Amla, Temba Bavuma, Theunis de Bruyn, Quinton de Kock, Dean Elgar, Zubayr Hamza, Keshav Maharaj, Aiden Markram, Duanne Olivier, Kagiso Rabada, Dale Steyn, Dane Paterson
विकेटकीपर : S Ahmed
बल्लेबाज : Imam Ul Haq, Azhar Ali, Asad Shafiq, Babar Azam
ऑलराउंडर :
गेंदबाज : Yasir Shah, Mohammed Amir, Shaheen Afridi, Hasan Ali/ Mohammed Abbas
विकेटकीपर : Quinton de Kock,
बल्लेबाज : Faf du Plessis(c), Hashim Amla, Dean Elgar, Aiden Markram, Temba Bavuma
ऑलराउंडर : V Philander
गेंदबाज : Kagiso Rabada, Dale Steyn, Keshav Maharaj, Duanne Olivier
विकेटकीपर : S Ahmed बिलकुल भी फॉर्म में नहीं हैं. पिछले मैच की दोनों पारियों में शून्य पर आउट हुए थे. इसलिए, इन्हें न ही चुनें तो बेहतर है. Q De Kock बेस्ट हैं.
बल्लेबाज: पाकिस्तान की तरफ से Babar Azam और Azhar Ali को ले सकते हैं. दोनों बल्लेबाज तकनीकी रूप से मजबूत हैं. और रन भी बना रहे हैं. पिछले मैच में जब सारे बल्लेबाज आउट हो रहे थे.
तब बाबर आजम ने मुश्किल वक्त में 71 रनों की शानदार पारी खेली थी. Aiden Markram, Hashim Amla और Temba Bhavuma को ले सकते हैं. अपने होम कंडीशंस में खेल रहे हैं. तो ये तीन बल्लेबाज रन बनाएंगे।
ऑलराउंडर : Vernon Philander की टीम में वापसी हुई है. तो वह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें विकेट निकालने में महारत हासिल है.
गेंदबाज : Kagiso Rabada और D Olivier हिट लिस्ट में होंगे। दोनों गेंदबाजों ने पहले टेस्ट मैच में कातिलाना गेंदबाजी की थी. पाकिस्तान से Mohammed Abbas और Md Amir को ले.