Published on: May 20, 2019 6:38 pm IST|Updated on: May 21, 2019 3:27 pm IST
ZR vs KW Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Venue : Rajkot
Date & Time : May 21, 7:30 PM IST
सौराष्ट्र प्रीमियर लीग के आखिरी लीग स्टेज मैच में कच्छ वॉरियर्स का सामना जालावाड रॉयल्स से होगा. चार अंकों के साथ कच्छ वॉरियर्स इस समय पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. तीन मैचों में कच्छ वॉरियर्स ने दो जीते हैं और एक मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.
फाइनल में जगह पक्की करने के लिए हर हाल में कच्छ टीम को ये मैच जीतना होगा. वहीं, जालावाड रॉयल्स के भी तीन मुकाबलों में चार अंक है. जो भी टीम ये मैच जीतेगी, वो फाइनल में जगह बना लेगी.
जयदेव उनादकट की अगुवाई में अब तक कच्छ का सफर शानदार रहा है. पहले मैच में हलार हीरोज के हाथों जरूर टीम को हार मिली थी. लेकिन, अगले दो मैचों में कच्छ ने सोराठ लायंस और ग्लेडिएटर्स को हरा दिया.
दूसरी ओर, जालावाड रॉयल्स की कप्तानी चेतेश्वर पुजारा कर रहे हैं. रॉयल्स ने भी तीन मैचों में दो मैच जीते हैं. चार अंकों के साथ टीम तीसरे स्थान पर काबिज है. पिछले मैच में जालावाड रॉयल्स ने हलार हीरोज पर दस विकेटों की शानदार जीत हासिल की.
हलार हीरोज ने 131 रनों का लक्ष्य दिया था. देवांग ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए थे. जवाब में चेतेश्वर पुजारा और शेल्डन जैक्सन ने 64-64 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी.
जालावाड रॉयल्स और कच्छ वॉरियर्स का ये आखिरी लीग स्टेज मैच है. जो भी टीम ये मैच जीतेगी, वह सीधे फाइनल में सोराठ लायंस से भिड़ेगी.
ऐसे में प्लेइंग इलेवन में बदलाव की गुंजाइश नहीं है. अगर, कोई खिलाड़ी चोटिल होता है. तो फिर बदलाव हो सकते हैं.
Zalawad Royals :
Cheteshwar Pujara (c), Sheldon Jackson (wk), Vishal Joshi, Jyot Chhaya, Mohsin Dodia, Samarth Vyas, Prerak Mankad, Sunil Yadav, Jay Chauhan, Devang Karamta , Kishan Kugasiya , Harnish Trivedi , Tarang Chhatrola , Karan Patel , Sachin Mevada , Vipul Makwana, Prasham Rajdev , Aniruddh Chaturvedi
Kutch Warriors :
Jaydev Unadkat (c), Kuldeep Raval, Rahul Rajendra Dave, Avi Barot , Pruthvipal Solanki, Snell Patel (wk), Rajdeep Darbar, Agnivesh Ayachi, Parth Bhut , Sahil Karathia, Suresh Padiyachi, Amit Ranjan , Hitendra Jadeja , Harmesh Somaiya , Fenil Soni , Vaibhav Goswami , Saurish Chakraborty
AA vs ETS Dream 11 Hindi Prediction
Cheteshwar Pujara (c), Sheldon Jackson (wk), Vishal Joshi, Jyot Chhaya, Samarth Vyas, Prerak Mankad, Sunil Yadav, Jay Chauhan, Devang Karamta , Kishan Kugasiya , Tarang Chhatrola
Jaydev Unadkat (c), Kuldeep Raval, Avi Barot , Snell Patel (wk), Rajdeep Darbar, Agnivesh Ayachi, Parth Bhut , Suresh Padiyachi, Amit Ranjan , Hitendra Jadeja , Fenil Soni
Parth Bhut टीम के लीडिंग विकेटटेकर हैं. 3 मुकाबलों में सात विकेट पार्थ ने लिए हैं.
J Unadkat ने इतने ही मैचों में पांच विकेट अपने नाम किये हैं.
कच्छ वॉरियर्स के लिए Avi Barot ने 135 रन और R Darbar ने 134 रन बनाए हैं.
Zalawad Royals:
C Pujara ने पिछले मैच में 64 रनों की पारी खेली थी.
Sheldon Jackson इस समय अपनी टीम के लीडिंग रन स्कोरर हैं. 20 अर्धशतक की मदद से उन्होंने 127 रन बनाए हैं.
Sunil Yadav और D Karamta ने मिलकर 9 विकेट बांटे हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=GjwXCYr-jP8