टेस्ट सीरीज जीतने के बाद वनडे में अब इन 3 खिलाड़ियों से रहेगी पूरे देश को उम्मीद

Published on: Jan 9, 2019 5:37 pm IST|Updated on: Jan 10, 2019 12:04 pm IST

टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज कर इतिहास बनाने के बाद अब टीम इंडिया की नजरें वनडे सीरीज पर है। इससे पहले टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी तो अब भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है कंगारुओं को वनडे में पटखनी देने के लिए। जहां एक तरफ टेस्ट में पुजारा, बुरमाह, शमी, पंत के शानदार खेल की वजह से टीम इंडिया सीरीज जीतने में सफल रही है तो वहीं अब वनडे में भी ऐसे कुछ खिलाड़ी है जिनपर सबकी निगाहें टिकी होंगी। तो चलिए जानते हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जो वनडे में अहम भूमिका निभाने वाले हैं।

कुलदीप यादव

पिछले कुछ ही सालों में कुलदीप यादव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बड़ी छलांग लगाई है। वो इस वक्त भारतीय गेंदबाजी के लिए एक अहम खिलाड़ी बन गए हैं। वनडे क्रिकेट में वो चहल के साथ मिलकर शानदार प्रदर्शन करते हैं।

24 साल का ये खिलाड़ी साल 2018 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला दूसरा खिलाड़ी था। कुलदीप ने 19 मैचों में 45 विकेट ली। 17.77 की एवरेज और 4.64 की इकनमी रेट से कुलदीप ने पिछले साल गेंदबाजी की है। बल्लेबाजी के इस दौर में ये एक हैरान करने वाला आंकड़ा है।

रोहित शर्मा

हिटमैन रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बुरे सपने की तरह है। एक छोर पर विराट का बल्ला और दूसरी तरफ टीम इंडिया की जानदार गेंदबाजी में रोहित शर्मा अलग ही चमकते हैं। पिछले 2 सालों में उन्होंने सीमित ओवर के क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।

रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन बाकी सभी बल्लेबाजों की तुलना में बहुत अच्छा रहा है। ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने 51.95 की एवरेज से 1143 रन बना कर सबको हैरान कर दिया था। विराट कोहली, शिखर धवन के साथ मिलकर वो बल्लेबाजी की रीढ़ की हड्डी बनते हैं।

भुवनेश्वर कुमार

पिछले कुछ सालों से भारतीय गेंदबाजी को अपने इस स्तर पर पहुंचाने में जिस खिलाड़ी का सबसे अहम योगदान रहा है उनमें से एक भुवनेश्वर कुमार है। साल 2018 में 14 मैचों में भुवी ने 11 विकेट लिए हैं लेकिन उन्होंने अपने पूरे रिकॉर्ड में बहुत कम रन दिए हैं।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article