साउथ अफ्रीका की बढ़ी मुश्किलें, डुप्लेसी के बाद यह बल्लेबाज भी हो सकता तीसरे टेस्ट से बाहर

Published on: Jan 9, 2019 5:33 pm IST|Updated on: Jan 9, 2019 5:33 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच से पहले साउथ अफ्रीका की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम दूसरे टेस्ट मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे।

ऐसे में तीसरे टेस्ट मैच में उनका खेलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। उनकी जगह पीटर मलन को विकल्प के तौर पर टीम से जोड़ा गया है। हालांकि मार्करम के खेलनें को लेकर स्थिती गुरुवार को होने वाले उनके फिटनेस टेस्ट के बाद ही साफ हो पाएंगी।

मार्करम का खेलना मुश्किल

साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम का तीसरे टेस्ट मैच में खेलना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है। गौरतलब है की दूसरे टेस्ट मैच में फील्डिंग के दौरान मार्करम चोटिल हो गए थे।

हालांकि उनके खेलने को लेकर स्थिती गुरुवार को होने वाले उनके फिटनेस टेस्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएंगी। उनके विकल्प के तौर पर केपटाउन कोबरा के सलामी बल्लेबाज पीटर मलन को टीम में शामिल किया गया है। पीटर मलन ने घरेलू क्रिकेट में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होने पिछले दो घरेलू सीजन में सात सेंचुरी समेत 1700 रन बनाए है।

 

कप्तान डुप्लेसी पहले ही सस्पेंड

शुरुआती दो मैचों में टीम को जीत दिलाने वाले कप्तान फेफ डुप्लेसी तीसरे टेस्ट मैच से पहले ही बाहर है। फेफ को दूसरी बार धीमी ओवर रेट के चलते एक मैच के लिए सस्पेंड किया गया है।

वो जोहानिसबर्ग में होने वाले टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं होगें। तीसरे टेस्ट मैच में टीम की कप्तानी का भार डीन एल्गर के कंधों पर होगा।

 

सीरीज में अजेय बढ़त बना चुका है अफ्रीका

तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को साउथ अफ्रीका शुरुआती दो टेस्ट मैच जीत कर पहले ही अपने नाम कर चुका है। पहले टेस्ट मैच में जहां साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया था।

वही, दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 9 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। सीरीज का आखिरी और अंतिम टेस्ट मैच शुक्रवार से जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article