Women’s T20 Challenge : मिताली, मंधाना और हरमनप्रीत में होगी जोरदार टक्कर, देखें किसकी टीम है सबसे ज्यादा मजबूत?

Published on: Apr 26, 2019 4:50 pm IST|Updated on: Apr 26, 2019 5:51 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

पिछली बार की तरह इस बार भी प्लेऑफ से पहले Women’s T20 Challenge  टूर्नामेंट  खेला जाएगा. ताकि,  IPL का रोमांच बना रहे. चूँकि, लीग स्टेज खत्म होने के बाद IPL  की अंतिम चार टीमों को कुछ दिन का ब्रेक मिलता है.

महिला IPL को मिलेगा बढ़ावा?

ऐसे में उस खाली वक्त में बीसीसीआई ने पिछले साल एक महिला टी20 चैलेंज का आयोजन किया था. ताकि भविष्य में महिला आईपीएल को बढ़ावा मिल सके. इस बार दो से बढ़कर तीन टीमें हो गयी है. साथ ही मैच भी चार खेले जाएंगे.

तीन टीमें लेंगी हिस्सा 

तीनों टीमें दो-दो मैच खेलेंगी. ज्यादा अंक हासिल करने वाली टीम 11 मई को फाइनल मुकाबले में भिड़ेंगी. 6 मई से 11 मई तक विमेंस टी20 चैलेंज का आयोजन होगा. पिछली बार सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर्स की टीमें थी.

Credit : IPLT20.com

मिताली राज संभालेंगी कमान 

इस बार वेलोसिटी के रूप में तीसरी टीम ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है. जिसकी अगुवाई भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज कर रही हैं. वहीं, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना क्रमशः सुपरनोवाज, ट्रेलब्लेजर्स की कमान संभालेगी.

 

CSK vs MI Dream11 Hindi Prediction, आईपीएल 2019, Team News, Playing 11

 

हर टीम में 13-13 खिलाड़ी हैं, जिसमें चार-चार विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. डब्ल्यूवी रमण सुपरनोवाज के, बीजू जॉर्ज ट्रेलब्लेजर्स के और ममता माबेन वेलोसिटी टीम के कोच होंगे.

Credit : IPLt20.com

इस बार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी विमेंस टी20 चैलेंज की हिस्सा नहीं है. एलिसा हिली, मेगन शूट, बेथ मुनी, मेग लेनिंग और एलिस पेरी जैसी स्टार खिलाड़ियों को फैंस जरूर मिस करेंगे.

टीमें इस प्रकार हैं –

1. सुपरनोवाज :

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अनुजा पाटिल, अरुंधति रेड्डी, चमारी अटापट्टू (श्रीलंका), जेमिमा रॉड्रिग्स, ली तुहुहू (न्यूजीलैंड), मानसी जोशी, नताली शाइवर (इंग्लैंड), पूनम यादव, प्रिया पूनिया, राधा यादव, सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड), तान्या भाटिया (विकेटकीपर).

2. ट्रेलब्लेजर्स :

स्मृति मंधाना (कप्तान), भारती फुलमाली, दयालन हेमलता, दीप्ति शर्मा, हरलीन देओल, जसिया अख्तर, झूलन गोस्वामी, आर कल्पना (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, शकीरा सेल्मन (वेस्टइंडीज), सोफी एक्सलेस्टोन (इंग्लैंड), स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज), सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड)

3. वेलोसिटी :

मिताली राज (कप्तान), अमेलिया केर (न्यूजीलैंड), डेनियल वाइट (इंग्लैंड), देविका वैद्य, एकता बिष्ट, हीली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज), जहांआरा आलम (बांग्लादेश), कोमल झांझड, शफाली वर्मा, शिखा पांडे, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), सुश्री दिव्यदर्शनी, वेदा कृष्णमूर्ति.

Previous Article
Next Article