साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप के लिए किया टीम का ऐलान, इस युवा तेज गेंदबाज ने बनाई टीम में जगह

Published on: Apr 18, 2019 5:36 pm IST|Updated on: Apr 18, 2019 5:36 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

क्रिकेट के सबसे बड़े महासंग्राम कहे जाने वाले वर्ल्ड कप को शुरु होने में महज कुछ दिन का समय शेष है। वर्ल्ड कप के लिए सारी टीमे अपने अंतिम 15 खिलाड़ियों का ऐलान कर रही है। इसी कड़ी में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

हाल में टीम के लिए डेब्यू करने वाले एनरिच नोर्तजे को टीम में शामिल किया गया है। जबकि डेन स्टेन और हाशिम अमला टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे है।

 

एनरिच नोर्तजे को मिली टीम मे जगह

श्रीलंका के खिलाफ हाल मे अपने वनडे क्रिकेट का आगाज करने वाले तेज गेंदबाज एनरिच नोर्तजे को साउथ अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। नोर्तजे का प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ बेहद शानदार रहा था।

वही, तेज गेदबाज डेल स्टेन को भी टीम में जगह दी गई है। स्टेन ने हाल के समय में गेंद से दमदार प्रदर्शन किया था। जबकि पिछले काफी समय से फॉर्म से जूझ रहे हाशिम अमला भी टीम में अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे है।

 

युवा खिलाड़ियों की भरमार

विश्व कप के लिए साउथ अफ्रीका की टीम ने युवा तेज खिलाड़ियों को ज्यादा तवज्जो दी है। 15 सदस्यीय टीम में रासी वैन डर डयूसेन, लुंगी नगिदी, तबरेज शम्सी, एनरिच नोर्तजे जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

वैन डर डयूसेन का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में बेहद लाजवाब रहा था। यही वजह है की वो विश्व कप की इस टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे है।

 

यह भी पढ़े –  LEI vs DUR Dream 11 Hindi Prediction रॉयल लंदन वनडे कप 2019 Team News, Playing 11

अनुभवी खिलाड़ियों पर भी दिखाया भरोसा

साउथ अफ्रीका की टीम ने वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई अपनी 15 सदस्यीय टीम में अनुभवी खिलाड़ियों को भी मौका दिया है। गेंदबाजी विभाग में जहां डेल स्टेन के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उनको टीम में जगह दी गई है।

वही, बल्लेबाजी क्रम में हाशिम अमला पर सिलेक्टरों ने विश्वास जताते हुए उनको टीम में शामिल किया है।

 

Previous Article
Next Article