IND vs AUS 2nd ODI: जीत के साथ कप्तान कोहली के नाम ‘विराट’ रिकॉर्ड, कई दिग्गज़ पीछे छूटे

Published on: Mar 5, 2019 10:02 pm IST|Updated on: Mar 6, 2019 11:10 am IST

credit-bcci

भारतीय क्रिकेट की रन मशीन कहे जाने वाले कप्तान विराट कोहली के बल्ले से शतक लगना अब आम बात हो गई है. हर एक सीरीज़ में कोहली शतक जरूर जमातें है. यही कारण है की आज वो 40 शतक के करीब आ पहुंचे है. कोहली को इस तरह विराट रूप से बल्लेबाज़ी करते हुए देखकर निश्चित लगता है की वो एक दिन क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में कोहली ने करियर 40वां शतक जड़ दिया. इस मैच में एक तरफ जहां भारतीय बल्लेबाज लगातार लड़खड़ाते जा रहे थे, वहीं दूसरी तरफ भारतीय कप्तान कोहली ने खूँटा जमाए रखा.जिसके चलते विराट कोहली ने ना सिर्फ शानदार शतक जड़ा बल्कि उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किये।

आइए जानते हैं कि विराट कोहली की ये ऐतिहासिक पारी कैसी रही और उन्होंने अपने 40वें शतक के साथ कौन-कौन से रिकॉर्ड तोड़ डाले.

credit-bcci
credit-bcci

कोहली ने 107 गेंदों पर अपने वनडे करियर का 40वां शतक जड़ा. इस तरह आउट होने से पहले 120 गेंदों पर 116 रन बनाते हुए अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर 250 के लक्ष्य तक पहुँचाया और टीम ने जीत हासिल की. रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया 242 पर ऑलआउट हो गई और वनडे में टीम इंडिया ने 500वींजीत हासिल की.

– रिकी पोंटिंग को छोड़ा पीछे, सबसे तेज विराट

विराट कोहली ने इस पारी के दौरान कप्तान के रूप में अपने वनडे करियर के 9000 रन पूरे कर लिए। वो विश्व क्रिकेट के छठे कप्तान बने जिसने 9000 वनडे रनों का आंकड़ा पूरा किया. इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान कप्तान रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ डाला। उन्होंने 204 पारियों में 9000 रन पूरे किए थे जबकि विराट ने ये कमाल 159 पारियों में पूरा कर डाला। ये हैं वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले शीर्ष 5 खिलाड़ी.

1. विराट कोहली- 159 पारियां*

2. रिकी पोंटिंग- 203 पारियां

3. ग्रीम स्मिथ- 220 पारियां

4. महेंद्र सिंह धोनी- 253 पारियां

5. ऐलेन बॉर्डर- 257 पारियां

– 1000+ वनडे चौके

विराट कोहली अब वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों में चौथे नंबर पर आ गए हैं। भारतीय वनडे क्रिकेट में 1000 चौके पूरे करने वाले खिलाड़ियों में अब विराट का नाम भी शामिल हो चुका है।

1. सचिन तेंदुलकर

2. सौरव गांगुली

3. वीरेंद्र सहवाग

4. विराट कोहली* 

– जल्द बनेंगे एशिया के  किंग, जयवर्धने को पीछे छोड़ा

एशियाई जमीन पर सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने के मामले में विराट कोहली अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के पूर्व महान बल्लेबाज महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है। जयवर्धने ने एशियाई जमीन पर 39 शतक जड़े थे जबकि विराट कोहली ने 40 अंतरराष्ट्रीय शतक एशियाई जमीन पर जड़े हैं। ये हैं एशिया में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने वाले टॉप-5 क्रिकेटर..

1. सचिन तेंदुलकर (भारत)- 71 शतक

2. कुमार संगकारा (श्रीलंका)- 45 शतक

3. विराट कोहली (भारत)- 40 शतक*

4. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 39 शतक

5. यूनिस खान (पाकिस्तान) – 33 शतक

– सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड ध्वस्त

मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 40वां शतक जड़ा और वो इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बनने के साथ-साथ सबसे तेज ये आंकड़ा पूरा करने वाले क्रिकेटर भी बन गए। उन्होंने इस मामले में शीर्ष पर मौजूद महान पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा। सचिन तेंदुलकर ने 355 पारियों में 40 शतक पूरे किए थे जबकि विराट कोहली ने 216 पारियों में ये कमाल कर दिखाया है। विराट अब सचिन तेंदुलकर से वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक जड़ने के मामले में सिर्फ 9 शतक दूर हैं। सचिन के नाम 49 वनडे शतक और कुल 100 अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज हैं।

तीन टीमें, एक खास रिकॉर्ड

विराट कोहली अब दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने तीन अलग-अलग टीमों के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 7 या उससे ज्यादा शतक जड़े हैं। विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 8 शतक और वेस्टइंडीज व ऑस्ट्रेलियाई टीमों के खिलाफ 7-7 शतक जड़े हैं।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article