BEN vs BLR Dream11 प्रो कबड्डी लीग Match Prediction, Team Preview

Published on: Nov 22, 2018 4:42 pm IST|Updated on: Nov 22, 2018 4:42 pm IST

BEN vs BLR Dream11 Team Prediction, Fantasy Team News, Playing 7

बंगाल वॉरियर्स बनाम बेंगुलरु बुल्स| Match Prediction , Team News, Lineups

प्रो कबड्डी लीग 2018| बंगाल वॉरियर्स बनाम बेंगुलरु बुल्स

 

प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन में शुकवार को Bengal Warriors की भिड़त Bengaluru Bulls से होगी। Bengaluru का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। वही Bengal की टीम सीजन की अच्छी शुरुआत के बाद लय से भटकती नजर आयी है। ऐसे में टीम इस मैच को जीत कर वापसी करना चाहेंगी। वही Benagaluru की टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगी।

Bengaluru Bulls के लिए अबतक का सफर शानदार रहा है। टीम ने इस सीजन कुल मिलाकर 10 मैच खेलें है। जिसमें टीम को 7 में जीत मिली है। जबकि मात्र 2 मुकाबलों में टीम ने हार का मुंह देखा है। टीम के स्टार रेडर Pawan Sherawat ने इस सीजन टीम को रेड में लगातार पॉइंट दिलाए है। Pawan टीम के लिए स्टार रेडर के तौर पर सामनें आए है। वही Rohit Kumar, और Kashling Adake ने Pawan का बखूबी साथ दिया है। जिसके चलते टीम बाकी टींमों के डिफेंडरों पर लगातार हावी रही है।

वही टीम के डिफेंस ने भी टीम के लिए शानदार प्रदर्शऩ किया है। Ashish Kumar, Mahenda Singh की जोड़ी ने टीम को डिफेंस में लगातार पॉइंटस दिलाए है। वही Kashiling Adake ने एक ऑलराउंडर की भूमिका को बखूबी तरीके से निभाया है।

वही दूसरी तरफ Bengal की टीम ने सीजन के शुरुआती मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन पिछले कुछ मैचों में टीम बिलकुल बेदम नजर आया है। टीम के रेडिंग विभाग में Maninder Singh को छोड़ कर टीम के बाकी रेडर टीम को रेड में पॉइंटस दिलाने में नाकामयाब रहे है।

वही Surjeet Singh की अगुवाई में टीम का डिफेंस इस सीजन बेहद खराब खेला है। Surjeet अभी तक के मैचों  में अपने खेल से इंसाफ नही कर सके है। उनके नाम इस सीजन के 11 मैचों में महज 27 पॉइंटस दर्ज है। हालांकि टीम के ऑलराउंडर Ran Singh ने दोनों ही विभाग में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है।

 

MATCH DETAILS

कब – 23 नवंबर रात 8 बजे से

कहाँ – Shree Shiv Chhatrapti Sports Complex, Pune

 

BEN vs BLR Team News

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

BEN vs BLR SQUAD

 

Bengal Warriors: Surjeet Singh(c), Amit Kumar, Amit Nagar, Ashish Chhokar, Jang Kun Lee, Mahesh Goud, Maninder Singh, Mithin Kumar, Rakesh Narwal, Vijin Thangadurai, Baldev Singh, Manoj Dhull, Ziaur Rahman, Adarsh T, Ameares Mondal, Bhupinder Singh, Ran Singh, Ravindra Ramesh Kumawat, Shrikanth Tewthia, Vittal Meti.

 

Bengaluru Bulls– Rohit Kumar(c), Anand V, Anil, Harish Naik, Jawahar Vivek, Kashiling Adake, Ajay, Pawan Kumar Sehrawat, Rohit, Sumit Singh, Ashish Kumar, Mahendra Singh Dhaka, Nithesh BR, Raju Lal Choudhary, Ravi, Mahender Singh, Sandeep, Amit Sheoran, Ankit, Dong Ju Hong, Gyung Tae Kim, Jasmer Singh Gulia, Mahesh Maruti Magdum

 

 

BEN vs BLR Playing 7(Probable)

Bengal Warriors:

Defenders – Surjeet Singh, Baldev Singh,Adarsh T, Ziaur Rahman

All-rounder- Ran Singh

Raiders – Maninder Singh, Jang Kun Lee

 

 

Bengaluru Bulls: 

Defenders – Ashish Sangwan, Mahender Singh, Raju Lal Choudhary

All-rounder – Jasmer Singh Gulia, Kashiling Adake

Raiders – Pawan Sehrawat, Rohit Kumar

 

 

BEN vs BLR Dream11 Fantasy Picks

 

Defenders – डिफेंडर के तौर पर Ashish Sangwan, Baldev Singh, Mahender Singh सबसे अच्छे विकल्प होगे। Ashish ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है। वही Baldev ने कुछ ही मैचों में अपनी उपस्थिती दर्ज कराई है।

All-rounder – ऑलराउंडर के तौर पर Ran Singh, Kashiling Adake सबसे अच्छी चॉइंस होगे। दोनों ही प्लेयरों ने रेड और डिफेंस दोनों में लगातार पॉइंटस लिए है।

Raiders – रेडर के तौर पर Pawan Sehrawat, Rohit Kumar, Maninder Singh पहली पसंद होंगे। Pawan इस सीजन के स्टार रेडर बन कर उभरे है। वही Maninder ने हर मैच में शानदार रेड पॉइंटस लिए है।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article