IPL 2019 : बेहद हैरान करने वाले है आईपीएल के यें रिकॉर्डस

Published on: Mar 13, 2019 1:36 pm IST|Updated on: Mar 13, 2019 2:15 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

भारत में क्रिकेट के त्योहार कहे जानें वाले आईपीएल का आगाज होने में महज कुछ दिन बचें है। आईपीएल के इस 12वें संस्करण के पहले मैच में पिछले सीजन की चैंपियन चैन्नई सुपर किंग्स की टीम का आमना सामना रॉयल चैंलेंजर बैंगलोर से होगा।

आईपीएल और रिकॉर्ड का यूं तो पुराना नाता रहा है। लेकिन हम आपको जिन रिकॉर्डस के बारे में बताएंगें वो काफी हैरान करने वाले है। आइए एक नजर डालतें है ऐसे रिकॉर्ड पर..

 

  1. बासिल थंपी के नाम दर्ज है यह शर्मनाक रिकॉर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद की तरह खेलने वाले थंपी के नाम एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है। आईपीएल के इतिहास में थंपी ने एक पारी के दौरान सबसे ज्यादा रन लुटाए है।

पिछले साल आईपीएल में रॉयल चैंलेंजर के खिलाफ हुए मुकाबलें में थंपी ने अपने चार ओवर के स्पेल में बिना किसी विकेट के 70 रन दिए थें। इससे पहले सबसे महंगा स्पेल इंशात शर्मा के नाम था। जिन्होने अपने चार ओवरों में 64 रन दिए थें।

 

  1. सुनील नारायण सबसे किफायती गेंदबाज

सुनील नारय़ण की गिनती टी20 के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में की जाती है। वही, आईपीएल में सुनील नाराय़ण ने हमेंशा से ही अपनी छाप छोड़ी है। कोलकता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले सुनील नारायण ने अबतक खेलें अपने 98 आईपीएल मैचों में महज 6.54 की इकॉनमी से रन दिए है। नारायण आईपीएल के सबसे किफायती गेंदबाज है। साथ ही उन्होनें 112 विकेट भी अपने नाम किए है।

 

  1. सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट हुए हरभजन

अपनी घूमती गेंदों से बल्लेबाजों को गच्चा देने वाले स्पिन गेंदबाज हरभजन के नाम गेंदबाजी में यूं तो कई रिकॉर्ड दर्ज है। लेकिन आईपीएल में बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड भी हरभजन सिंह के नाम है।

हरभजन अबतक 11 सीजन में 13 बार शून्य पर आउट हुए है। हरभजन सिंह के बाद गौतम गंभीर और पीयूष चावला 12 बार जीरो पर आउट हुए है।

Previous Article
Next Article