कबड्डी ने भारत में एक लंबा सफर तय किया है.. खासतौर पर प्रो कबड्डी लीग के ऐलान के बाद, कबड्डी मूल रुप से एक संपर्क टीम खेल है.. इस खेल को खासतौर पर भारतीय खेल के रुप में जाना जाता है..
कबड्डी का खेल काफी मशहूर है और इन लीगों के जुड़ने से कबड़्डी और भी मशहूर हो चुकी है.. कबड्डी सिर्फ India में ही नही बल्कि अब पूरी दुनिया में पहचाने जाने लगी है..
Fantasy sports ने भी कबड्डी के खेल की शुरुआत करी है.. हमारी Website में कबड्डी के लिए एक अलग से सेक्शन मौजूद है.. जहां हम कबड्डी से जुड़ी हर खबर और ताजा जानकारी उपलब्ध कराते है..
हम आप तक हर मैैच ,टीम ,लीग,प्लेयर और खेल के स्तर मे बढाव की खबर पहुंचाते है.. सिर्फ यही नही हम आपको प्लेयर के प्रदर्शन ,रिकॉर्ड,पैक्टिस,विडियो और तमाम बातचीत की भी जानकारी देते है.
आप Fantasy Kabbadi Prediction के जरिए अहम जानकाारी पाएं सकतें है..Dream11 prediction की मदद से हमारें दर्शकों को सही प्लेयर/टीम को सिलेक्ट करनें में काफी असानी होती है..