BLR vs GUJ Dream11 प्रो कबड्डी लीग Match Prediction, Team News, Playing 7

Published on: Jan 4, 2019 9:00 pm IST|Updated on: Jan 4, 2019 2:54 pm IST

BLR vs GUJ Dream11

BLR vs GUJ Dream11 Match Prediction, Fantasy Team News, Playing 7

बेगलुरु बुल्स बनाम गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स|Match Preview, Lineups

प्रो कबड्डी लीग 2018| बेगलुरु बुल्स बनाम गुजरात फॉर्च्यून जायट्स

 

 

BLR vs GUJ Match Preview

दो महीने तक चलें लंबे संघर्ष के बाद प्रो कबड्डी का छठा सीजन अपने समापन की ओर है। टूर्नामेंट के फाइनल में Bengaluru Bulls की भिड़त Gujarat Fortune Giants से होगी। दोनों ही टीमों ने अपने अपने जोन को टॉप किया था।

हालांकि पहले क्वालिफायर में जब दोनों टीमें आमनें-सामनें हुई थी, तब Bengaluru ने Gujarat को धूल चटा कर फाइनल में जगह बनाई थी।

 

रेडर है बेगलुरु की ताकत

Bengaluru Bulls की टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। युवाओं खिलाड़ियों से सजी इस टीम ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है। टीम ने रेड और डिफेस दोनों में ही दमदार प्रदर्शन करके दिखाया है।

Bengaluru Bulls की सबसे बड़ी ताकत इस सीजन टीम के रेडर का शानदार जबर्दस्त रहा है। Pawan Sehrawat ने इस सीजन अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे है। Pawan के नाम इस सीजन रेड में सबसे ज्यादा पॉइंटस दर्ज है।

वही कप्तान Rohit Kumar ने भी कप्तानी और रेडर की भूमिका को बखूबी तरीके से निभाया है। डिफेंस में टीम के दो युवा डिफेंडर Ashish Sangwan, Mahendra Singh ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। वही पिछले कुछ मैचों में Rohit Kumar डिफेंडर की भूमिका को भी शानदार तरीके से निभाते नजर आए है।

 

 जीत के लिए डिफेंस का चलना जरुरी

Gujarat की टीम ने पहले क्वालिफायर में हार के बाद शानदार वापसी की है। यूपी योद्धा से हुई भिड़त में टीम ने दिखाया की क्यो वो इस ट्रॉफी को जीतने की पसंदीदा टीम में से एक है। टीम के स्टार रेडर Sachin ने एक बार फिर टीम को रेड में अच्छे पॉइंटस दिलाए तो वही, K Prapanjan ने भी अहम मौको पर टीम को संभाला।

हालांकि इस सीजन सबसे मजबूत पक्ष रहा टीम का डिफेंस पिछले दोनों ही मुकाबलें में बेहद खामोश नजर आया है। Parvesh Bhainswa, Sunil Kumar Ruturaj UP के खिलाफ कुछ खास नहीं कर सकें थे।

 

MATCH DETAILS

कब – 5 जनवरी रात 8 बजे

कहाँ – Dome@Nsci Svp Stadium, Mumbai

 

पिछले मैचों में प्रदर्शन(आखिरी पांच मैचों में)

Bengaluru Bulls –  WWLDW

Gujarat Fortune Giants  – WLWWW

 

BLR vs GUJ Team News

Rohit Gullia ने पिछले मैच में सब्स्टिटूयट के तौर पर इस्तेमाल किया गया था। लेकिन उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। ऐसे में वो Hadi Oshtorak की जगह प्लेइंग 7 में खेल सकते है।

Ashish Sangwan इस मैच में टीम प्लेइंग 7 में खेल सकते है। पिछले मैच में उनको प्लेइंग 7 में जगह नहीं मिली थी।

Kashiling Adake कुछ खास नहीं कर सकें है। पिछले मैच में वो खाता भी नहीं खोल सकें थे। ऐसे में उनकी जगह Bengaluru की टीम Harish Naik पर दांव खेल सकती है।

 

 BLR vs GUJ SQUAD

Bengaluru Bulls Squad  – Rohit Kumar(c), Dong Ju Hong,  Raju Lal Choudhary, Mahendra Singh Dhaka, Nithesh Kashiling Adake, Anand V, Harish Naik, Gyung Tae Kim, Rohit, Sumit Singh, Ravi, Sandeep, Amit Sheoran, Ankit, Jasmer Singh Gulia, Mahender Singh, Ashish Kumar, Pawan Kumar Sherawat, Anil, Ajay, Jawahar Vivek, Mahesh Maruti Magdum.

Gujarat Fortune Giants Squad – Sunil Kumar(c), Lalit Chaudhary, K Prapanjan, Sachin, Ajay Kumar, Mahendra Ganesh Rajput, Shubham Ashok, Dharmender, Dong Geon Lee, Ruturaj Shivaji Koravi, Yashwant Bishnoi, Amit, Parvesh Bhainswal, Anil, Vikram Kandola, Hadi Oshtorak, Rohit Gulia, Amit Jaivir Sharma, Sachin Vittala, C Kalai Arasan

 

BLR vs GUJ Playing 7(Probable)

 

Bengaluru Bulls :

Defenders  – Mahendra Singh, Amit Sheron, (Doubt : Ajay, Ashish Sangwan)

All-rounder – (Doubt : Kashiling Adake, Harish Naik)

Raiders – Pawan Sehrawat, Rohit Kumar

 

Gujarat Fortune Giants :

Defenders – Parvesh Bhainswal, Sachin Vittala, (Doubt :Ruturaj Koravi)

All-rounder – Sunil Kumar, (doubt : Rohit Gullia, Hadi Oshtorak)

Raiders – Sachin Kumar, K Prapanjan

 

BLR vs GUJ Dream11 Fantasy Picks

 

Defenders –  डिफेंडर के तौर पर Parvesh bhainswal, Mahendra Singh, Sachin Vittala सबसे अच्छे विकल्प होगें। Mahendra ने पिछले मैच में 6 टैकल पॉइंटस अपने नाम किए थे। वही Parvesh Bhainswal का प्रदर्शन इस सीजन बेहद उम्दा रहा है।

 

All-rounder –  ऑलराउंडर के तौर पर Sunil Kumar सबसे अच्छे विकल्प होगें। Sunil ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया था। वही पिछले मैच में भी उन्होने डिफेंस में अच्छा खेल दिखाया था।

 

Raiders –  रेडर के तौर पर Pawan Sehrawat, Rohit Kumar, Sachin Kumar सबसे अच्छे विकल्प होगें। Pawan के नाम इस सीजन रेड में सबसे ज्यादा पॉइंटस है। वही पिछले मैच में भी उन्होंने सुपर टेन लगाया था। वही Sachin ने भी पिछले मैच में शानदार सुपर टेन लगाया था।

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article