प्रो कबड्डी 2019: सातवें सीजन में डिफेंडरों ने मचाया है धमाल,इन दो खिलाड़ियों ने किया है बेहद प्रभावित

Published on: Aug 9, 2019 4:42 pm IST|Updated on: Aug 9, 2019 4:42 pm IST

प्रो कबड्डी 2019
Get daily updates from India Fantasy on Telegram

प्रो कबड्डी 2019 के आगाज शानदार रहा है,अबतक इस सीजन खेले गए सभी मुकाबले बेहद रोमांचक और करीबी रहे है। छठे सीजन में जहां रेडरों ने पूरी तरह से अपना दबदबा कायम रखा था तो इस सीजन डिफेंडरों ने अपने खेल से खासा प्रभावित किया है। जयपुर के युवा डिफेंडर संदीप कुमार ढुल और सुरेंदर सिंह ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है।

 

डिफेंडरों ने किया है कमाल

प्रो कबड्डी 2019 में डिफेंडरों ने अबतक जबर्दस्त खेल दिखाया है। अगर टीम के लिहाज से बात की जाए तो जयपुर पिंक पैंथर्स के संदीप कुमार ढुल और अमित हुड्डा की जोड़ी ने दमदार प्रदर्शन किया है।

संदीप कुमार ढुल जहां 5 मैचों में 23 पॉइंटस आर्जित कर चुके है, वही अमित हुड्डा ने भी 5 मैचों में 16 पॉइंटस लिए है। हालांकि चौंकाने वाली बात ये रही है की पिछले सीजन डिफेंस में सबसे दमदार नजर आए फैजल अत्राचली और गिरिश मारुति इस सीजन खामोश दिखाई दिए है।

 

मंजीत चिल्लर और जयदीप शानदार लय में मौजूद

प्रो कबड्डी 2019 में युवा डिफेंडरों ने तो कमाल किया है, साथ ही अनुभवी डिफेंडरों ने भी अपना दमखम दिखाया है। प्रो कबड्डी के सबसे कामयाब डिफेंडर में से एक मंजीत चिल्लर का प्रदर्शन हर सीजन की तरफ इस सीजन भी दमदार रहा है।

मंजीत सातवें सीजन में 5 मैचों में कुल 22 टैकल पॉइंटस अपने नाम कर चुके है। जबकि पटना पाइरेट्स के अनुभवी डिफेंडर जयदीप ने भी रेडरों को एक-एक पॉइंटस के लिए तरसाया है। जयदीप इस सीजन 6 मैचों में 21 पॉइंटस अपने नाम दर्ज कर चुके है।

 

यह भी पढ़े – IND vs WI: एकदिवसीय सीरीज में बन सकते है ये रिकॉर्डस,इन खिलाड़ियों के पास होगा सुनहरा मौका

 

दिल्ली टॉप तेलुगु फ्लॉप

प्रो कबड्डी के सातवें सीजन में 5 मैचों के बाद दबंग दिल्ली की टीम इस समय पॉइंटस टेबल पर टॉप पर चल रही है, दिल्ली ने 5 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है। दिल्ली के पीछे जयपुर पिंक पैंथर्स है, जिनके नाम भी पांच मैचों में चार जीत है।

इस सीजन सिद्धार्थ देसाई को अपनी टीम में शामिल करने वाली तेलुगु टाइटंस की टीम पॉइंटस टेबल में इस समय सबसे निचले पायदान पर मौजूद है, टीम ने 6 मैचों में से 5 में हार का सामना किया है।

 

 

Previous Article