DIN VS KAR DREAM 11 TEAM PREDICTION तमिल नाडु T20 प्रीमियर लीग TEAM NEWS, PLAYING 11

Published on: Jul 29, 2018 7:46 pm IST|Updated on: Jul 29, 2018 7:47 pm IST

तमिल नाडु T20 प्रीमियर लीग के सुपर सन्डे को दे मुकाबले खेले गए था जिसके बाद अब फिर से अन्य दिनों की तरह सोमवार को एक मैच खेले जाएंगे।
सोमवार को इस टूर्नामेंट के एक महत्वपुर्ण मुकाबले में Dingdigul Dragons और Karaikudi kaalai की टीम आमने सामने होगी। यह मुकाबला तिरुनलवेली के इंडिया सीमेंट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

यह मुकाबला Dindigul Dragons के लिए इस टूर्नामेंट का छठा मैच होगा। Dragons फिलहाल पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर काबिज़ है। Karaikudi Kaalai का यह पांचवा मुकाबला होगा। Kaalai इस समय पॉइंट टेबल केन Dragons के ठीक नीचे यानी दूसरे नंबर पर है।

Dindigul ने अपना अंतिम मुकाबला TUTI Patriots के खिलाफ खेला था। इस मुकाबले में dragons को 4 विकेट से हार मिली थी जबकि Karaikudi Kaalai का पिछला मैच Trichy Warriors के खिलाफ था। इस लो स्कोरिंग वाले लोमांचक मुकाबले में अंत में बाज़ी Karaikudi के हाथ लगी थी।

DIN VS KAR TEAM NEWS

Laraikudi Kaalai की टीम अपनी जीत की लय बनाए रखना चाहेगी इसलिए वह टीम में किसी प्रकार ल बदलाव नही करना चाहेगी ।दूसरी ओर Dindigul का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है ऐसे में वह भी अंतिम एकादश में किसी प्रकार का बदलाव नही करना चाहेगी।

 

DIN VS KAR PLAYING 11

Dindigul Dragons

विकेटकीपर: N Jagadeesan(c)

बल्लेबाज़ : R Vivek, Hari Nishanth, Ns Chaturved, B-Anirudha Sitaram

ऑलराउंडर : M Mohammad, Ramalingan Rohit

गेंदबाज : Arun Mozhi, Adithya Arun, M Abhinav, M Silambarasan

 

Karaikudi Kaalai

विकेटकीपर: R Kavin

बल्लेबाज़ : S Anirudha(c), V Aditya,R Srinivasan, L Suryaprakash

ऑलराउंडर : Maan BAfna, M Shajaharn

गेंदबाज : Yo Mahesh, Mohan Prasath, Kishan Kumar, R Rajkumar

DIN VS KAR DREAM 11 KEY PLAYERS

Dindigul Dragons

Suresh Kumar ने इस टीम के लिए अब तक 4 मैच में 176 रन बनाए हैं।

Ganapathy Chandrashekhar ने पिछले 4 मैच में 6 विकेट चटकाए हैं।

Karaikudi Kaalai

टीम की ओर से अब तक सबसे अधिक रन Arun Karthik ने बनाए हैं।

Varun और Abhishek Tanwar के नाम 4 मैच में 5 – 5 विकेट दर्ज हो चुके हैं।

DIN VS KAR DREAM 11 TEAM

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article