RUB VS MAD DREAM 11 PREDICTION तमिल नाडु T20 प्रीमियर लीग TEAM NEWS, PLAYING 11

Published on: Jul 28, 2018 11:50 am IST|Updated on: Jul 28, 2018 11:50 am IST

तमिल नाडु T20 प्रीमियर लीग का सफर बढ़ते हुए अपने तीसरे हफ्ते के अंत तक पहुँच चुका है और इस दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे। ये मैच रविवार को इंडिया सीमेंट कम्पनी ग्राउंड, तिरुनलवली पर खेले जाएंगे। इस मैदान पर Ruby Tricky Warriors और Madurai Panthers की टीम आमने सामने होंगी।

इस टूर्नामेंट में दोनो टीमों ने मिला जुला प्रदर्शन किया है। Madurai Panthers ने इस टूर्नामेंट में अब तक 4 मैच खेल लिए हैं जिसमें से 3 मैच में जीत हासिल की है। फिलहाल Madurai Panthers पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है जबकि Ruby Tricky Warriors की टीम फिलहाल छठे नंबर पर है।

इस टूर्नामेंट में अब प्लेऑफ के पहले ले सिर्फ 9 मैच और बचे हुए हैं ऐसे में टीमों के बीच खुद को प्लेऑफ में सुरक्षित करने की कोशिश होगी। इस मैदान पर पिछला मैच tricky worriors और karaikudi kaalai के बीच खेला गया था। इस मैच में worriors ने 10 विकेट खो कर 114 रन बनाए थे जिसके जवाब में Karaikudi की टीम 9 विकेट खो कर इस लक्ष्य तक पहुँच पाई थी।

 

RUB VS MAD TEAM NEWS

Madurai Panthers की टीम बिना बदलाव के इस मैच में उतर सकती है जबकि Tricky warriors की टीम बल्लेबाज़ी विभाग में एक या दो बदलाव कर सकती है।

RUB VS MAD PLAYING 11

Ruby Trichy Warriors

विकेटकिपर : K Mani Bharathi

बल्लेबाज़ : Bharath Shankar, Lakshmi Narayanan (संशय: S Aravind)

ऑलराउंडर : Suresh Kumar, Baba Indrajith(c), R Sonu Yadav

गेंदबाज : MS Sanjay, Chandrasekar Ganapathy, Kannan Vignesh, D Kumaran

Madurai Panthers

विकेटकीपर : Arun Karthik

बल्लेबाज़ : D Rohit(c), Shijit Chandran, Thalaivan Sargunam, Nilesh Subramanian

ऑलराउंडर : Jagatheesan Kousik, Abhishek Tanwar

गेंदबाज : Varun Chakravathi, Rahil Shah, Kiran Akash

RUB VS MAD DREAM 11 KEY PLAYERS

Ruby Trichy Warriors

Suresh Kumar ने 4 मैच में 176 रन बनाए हैं

Ganpathy Chandrasekhar ने 6 विकेट हासिल किए हैं।

Karaikudi Kaalai

Arun Karthik ने 4 मैच में 141 रन बनाए।

Varun और Abhishek Tanwar ने 5 – 5 विकेट हासिल किए है।

RUB VS MAD DREAM 11 TEAM

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article