तामिलनाडु T20 प्रीमियर लीग: डिआईएन बनाम आरयूबी ड्रीम 11 भविष्यवाणी

Published on: Jul 10, 2018 4:31 pm IST|Updated on: Dec 31, 2019 2:20 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

तामिलनाडु T20 प्रीमियर लीग: डिआईएन बनाम आरयूबी ड्रीम 11 भविष्यवाणी

तामीलनाडु T20 प्रीमियर लीग का तीसरा सीज़न कल से शुरू हो रहा है जहां पहला मैच इंडिया सीमेंट कम्पनी मैदान पर डिंडीगुल ड्रैगन और रूबी ट्रीकि वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा।

ऑलराउंडर खिलाड़ियों की उपस्तिथि में डिंडीगुल ड्रैगन की टीम T20 मैच के लिहाज से अच्छी लग रही है । ऑलराउंडर के अधिक ऑप्शन की वजह से टीम में मैच के हिसाब से खिलाड़ियों का फेरबदल करने में आसानी रहेगी।

डिंडीगुल ड्रैगन की कप्तानी फिलहाल इस सीज़न के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन करेंगे लेकिन पहले हाफ के बाद अश्विन भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे तो उनकी उपस्तिथि में एन जगदीशन टीम की कमान सम्भालेंगे।

दूसरी ओर रूबी ट्रीकि वॉरियर्स के कप्तान बाबा इंद्रजीत भी अपनी टीम में मौजूद खिलाड़ियों को देखते हुए खुश हैं। वह टीम को बैलेंस टीम मानते हैं।

 

टीम अपडेट

CoA ने TNCA को बता दिया है की इस साल BCCI के नियम के कारण बाहरी खिलाड़ी तामील नाडु प्रीमियर लीग में हिस्सा नही ले पाएंगे इस लिए डिंडीगुल ड्रैगन के अर्पित वासावदा और जि हनुमा विहारी तथा रूबी ट्रीकि वॉरियर्स के हिम्मत सिंह और लुकमान मेरीवाला मैच में नज़र नही आएंगे।

 

दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग 11

डिंडीगुल ड्रैगन

विकेट किपर : जगदीशन
बल्लेबाज़: एन एस चतुर्वेद , अनिरुद्ध सीतारमण, कौशिक

ऑलराउंडर: रविचंद्रन अश्विन
गेंदबाज: मोहम्मद एम , रोहित आर

रूबी ट्रीकि वॉरियर्स

विकेट किपर: के मणी भारती
बल्लेबाज़: बाबा इंद्रजीत, मुरली विजय, भरत शंकर, लक्ष्मी नारायणन एम

ऑलराउंडर: गणपति चंद्रशेखर, अरविंद एस, चन्द्रशेखर डि टी, ( संशय: विगनेश एल )

गेंदबाज़ी: अश्विन क्रिस्ट, एम एस संजय

डीआईएन बनाम आरयूबी जरूरी खिलाड़ी

ड्रैगन के लिए जगदिशन और अनिरुद्ध बल्ले से कमाल कर सकते हैं तथा अश्विन, मोहम्मद एम और रोहित आर गेंद और बल्ले दोनो से कमाल कर सकते हैं।

वॉरियर्स के लिए मुरली विजय और कप्तान बाबा इंद्रजीत पर इनकी बल्लेबाज़ी काफी कुछ निर्भर करेगा जबकि गेंदबाज़ी में अश्विन क्रिस्ट और गणपति चंद्रशेखर के रूप में दो अच्छे गेंदबाज हैं जो काफी कुछ कर सकते हैं।

 

ड्रीम 11 की संभावित टीम इस प्रकार हो सकती हैं

Previous Article
Next Article