इंग्लिश T20 ब्लास्ट: केंट बनाम ग्लोक. ड्रीम 11 टीम की भविष्यवाणी और टीम समाचार
Updated on: Jul 10, 2018 5:21 pm IST

इंग्लिश T20 ब्लास्ट: केंट बनाम ग्लोक. ड्रीम 11 टीम की भविष्यवाणी और टीम समाचार
बुधवार को इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट मैदान, ब्रिस्टल में इंग्लिश T20 ब्लास्ट के मैच में केंट स्पिटफायर और गलुसिस्टरशायर आमने सामने होंगी। इस मैच में केंट स्पिटफायर की नज़र इस लीग के लगातार तीसरे जीत पर होगी। केंट स्पिटफायर्स ने अपने पहले दो मुकाबले में सर्रे और समरसेट को हराया है।
सोमवार को खेले गए मुकाबले में समरसेट के खिलाफ केंट स्पिटफायर ने ऑलराउंड खेल दिखाया था । केंट स्पिटफायर ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज़ के ऑलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट की घातक गेंदबाज़ी के दम पर विपक्षी टीम की कमर तोड़ कर रख दिया। इस मैच में ब्रेथवेट ने गेंदबाज़ी करते हुए कुल 4 विकेट हासिल किए और समरसेट को 160 से कम पर ही रोक दिया। केंट ने इस लक्ष्य को 17 वें ओवर में ही पा लिया। केंट स्पिटफायर की ओर से डैनियल बेल् और हिनो कुंह् ने अर्धशतकीय पारी खेली थी।
दूसरी ओर गलुसिस्टरशायर ने टूर्नामेंट की शुरुआत हार के साथ की थी लेकिन 08 जुलाई को मिडिलसेक्स को हरा कर पहली जीत दर्ज की थी।
ब्रिस्टल में ही पिछले दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच T20 सीरीज का आखरी मैच खेला गया था जहां 40 से भी कम ओवर में दोनो टिमो को मिला कर 400 रन बने थे ऐसे में इस मैदान पर गलुसिस्टरशायर और केंट के बीच भी हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
टीम अपडेट
(टीम अपडेट के लिए कृपया जुड़े रहें)
दोनो टीमों की संभावित Playing 11
केंट स्पिटफायर
( केंट स्पिटफायर के संभावित प्लेइंग 11 जानने के लिए कृपया जुड़े रहे)
गलुसिस्टरशायर
( गलुसिस्टरशायर के संभावित प्लेइंग 11 जानने के लिए कृपया जुड़े रहें)
केईटी बनाम जीएलओ जरूरी खिलाड़ी
केंट स्पिटफायर के जोए डेनली और हिनो कुंह् इन फॉर्म बल्लेबाज़ हैं जो की एक बार फिर केंट के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। गेंदबाज़ी में केंट की ओर से विंडीज ऑलराउंडर ब्रेथवेट सबसे कमायाब रहे हैं।
गलुसिस्टरशायर की ओर से अब तक मात्र दो बल्लेबाज़ , हिगिंस और क्लिंगरही 50+ स्कोर करने में कामयाब हो सके हैं। पेन ने गेंदबाज़ी में प्रभावित किया है।
ड्रीम 11 की संभावित टीम इस प्रकार हो सकती है।
Never miss an update, visit Google News & FOLLOW US.
