KKR vs CSK: इन तीन खिलाड़ियों पर Grand League की टीम में दांव लगा सकते है आप,दमदार रहे है आंकड़ें

Published on: Apr 14, 2019 12:10 pm IST|Updated on: Apr 14, 2019 12:10 pm IST

आईपीएल के 29वें मैच में KKR vs CKS की टीमें एक दूसरे के आमने सामने होगी। KKR vs CSK की टीम ने अबतक सात-सात मैच खेले है। जिसमे चेन्नई की टीम को 6 मुकाबलों में शानदार जीत मिली है। जबकि केकेआर को चार में जीत तो तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में केकेआर की टीम इस मैच में जीत की पटरी पर वापिस लौटना चाहेंगी।

 

वही, चेन्नई की टीम अपन विजय अभियान को जारी रखने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। हम आपको बताएगे इस अहम मुकाबलें में उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जो आपकी Grand League में किस्मत चमका सकते है।

 

1. आंद्रे रसेल

इस खिलाड़ी ने इस सीजन अपने बल्ले से खूब धूम मचाई है। हालांकि उनके इस मैच में खेलने को लेकर स्थिती स्पष्ट नहीं है। लेकिन अगर यह हरफनमौला ऑलराउंडर ईडन गार्डन के मैदान पर उतरा तो चौको और छ्क्को की बारिश होने तय मानिए।

Credit : IPLT20.com

रसेल ने चेन्नई के खिलाफ 8 मैचों में 68.5 की औसत से 274 रन बनाए है। जबकि उनका स्ट्राइक रेट 172.32 का रहा है। वहीं, अपने घरेलू मैदान पर रसेल और भी खतरनाक नजर आते है।

 

2. महेंद्र सिंह धोनी

आईपीएल के चेस मास्टर स्पेशलिस्ट इस समय शानदार फॉर्म में मौजूद है। पिछले मैच में धोनी ने अर्धशतकीय पारी खेल कर टीम को जीत भी दिलाई थी।जबकि स्पिन गेदबाजों को खेलने में धोनी को माहरत हासिल है। जो की केकेआर की सबसे बड़ी ताकत है।

 

Credit : IPLT20.com

ऐसे में इस मैच में माही अपने बल्ले का जलवा दिखा सकते है। Grand League की टीम में धोनी कप्तान के तौर पर बेस्ट चॉइस में से एक होगे।

 

यह भी पढ़े –  SRH vs DC Dream 11 Hindi Prediction आईपीएल 2019 Match Preview, Team News, Playing 11

3.दीपक चहर

इस सीजन नई गेंद से चेन्नई की टीम को लगातार शुरुआती विकेट दिला रहे चहर के प्रदर्शन पर सबकी निगाहे रहेगी।

Pic Credit@Espncricinfo

ईडन गार्डन की पिच से इस सीजन तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती नजर आयी है। ऐसे में चहर नई गेंद से केकेआर के बल्लेबाजों पर कहर बरपा सकते है।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article