एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान,इन खिलाड़ियों पर गिरी गाज

Published on: Aug 10, 2019 12:59 pm IST|Updated on: Aug 10, 2019 12:59 pm IST

Ashes Series

एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम ने अपने 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करने वाली इंग्लैंड ने टीम में कई बदलाव किए है, तेज गेंदबाज ज्रोफा आर्चर को टीम में शामिल किया गया है। जबकि समरसेट के स्टार ऑलराउंडर जैक लिच को भी टीम में जगह दी गई है।

इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान

पहले टेस्ट मैच में 251 रनों से करारी शिकस्त का सामना करने वाली इंग्लैंड की टीम ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। 12 सदस्यीय टीम में कई बदलाव देखने को मिले है, विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले ज्रोफा आर्चर को टीम में जगह दी गई है।

आर्चर को पहले मैच के लिए भी टीम में शामिल किया गया था, हालांकि उनको प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला था।

जैक लिच को मिली जगह

समरसेट की तरफ से खेलने वाले जैक लिच को दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है। जैक लिच अबतक इंग्लैंड के लिए 5 टेस्ट मैच खेल चुके है, लिच ने 9 पारियों में कुल 148 रन बनाए है जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 20 विकेट अपने नाम किए है।

पहले मैच में स्पिन गेंदबाज को काफी मदद मिली थी, इसको ध्यान में रखते हुए उनको टीम में शामिल किया गया है।

 

यह भी पढ़े – न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए श्रीलंका ने किया टीम का ऐलान,इन तीन अनुभवी खिलाड़ियों की हुई वापसी

 

मोईन अली की टीम से छुट्टी

पहले टेस्ट मैच में बल्ले और गेंद दोनों से कुछ खास करने में नाकाम रहे मोईन अली को दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। मोईन अली ने पहले टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों को मिलाकर कुल 4 रन बनाए थे, जबकि गेंदबाजी में उन्होंने महज 3 विकेट चटकाए थे।

एंडरसन चोट के चलते बाहर

जेम्स एंडरसन चोटिल होने के चलते लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले ही बाहर हो चुके है। एंडरसन पहले टेस्ट मैच में भी महज चार ओवर ही गेंदबाजी कर सके थे। एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 14 अगस्त से लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा,ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय सीरीज में 1-0 से आगे है।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article