जाने क्यो हुए विराट कोहली चहल टीवी के फैन

Published on: Jan 16, 2019 1:36 pm IST|Updated on: Jan 16, 2019 2:23 pm IST

टीम इंडिया के युवा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हैं। फिलहाल अभी तक उन्हें वनडे की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल सकी है। उन्होंने पिछले 3 महीनों से कोई भी एकदिवसीय मैच नहीं खेला है। लेकिन स्पिन गेंदबाजी का ये उस्ताद मैदान के बाहर भी अपना धमाल मचा रहा है।

BCCI के लिए करते है शो

यजुवेंद्र चहल हर मैच के बाद रोज बीसीसीआई के लिए टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी से बातचीत करते हैं। इस स्पेशल शो को चहल टीवी का नाम दिया गया है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच के बाद चहल ने अपने इश शो पर शतक लगाने वाले रोहित शर्मा से बात की थी। तो वहीं दूसरे वनडे के बाद चहल ने विराट से बात की थी।

विराट ‘चहल टीवी’ पर आकर उनके फैन हो गए। चहल के साथ हंसी मजाक का दौर चल रहा था तो विराट ने कह दिया कि ‘चहल टीवी’ पर आना उनके लिए गर्व की बात है। चहल ने विराट से सवाल किया था कि क्या कभी आपने सोचा था कि ‘चहल टीवी’ पर आएंगे? जिसके जवाब में विराट ने भी कहा कि 39वां शतक लगाने और मैन ऑफ द मैच बनने से भी ज्यादा बड़ी गर्व की बात है कि मैं चहल टीवी पर हूं।

कोहली ने किया अलग अंदाज में शो का प्रमोशन

वहीं शो के अंत में चहल ने विराट से अपना चैनल प्रमोट करने के लिए भी कहा। जिसमें विराट ने भी अपने अनोखे अंदाज में प्रमोशन की। विराट ने कहा कि देखिए भाई चहल टीवी पर आना है तो ऐसी ही परफॉरमेंस देनी होगी। नहीं तो कोई चांस नहीं है। जिसने 100 रन नहीं बनाएं या फिर 5 विकेट नहीं लिए वो चहल टीवी पर नहीं आ सकता है।

पिछली बार रोहित आया था और इस बार मैं आया हूं। आप लोगों को स्टैंडर्ड पता चल गया है चैनल का। अगर आपको इन भाई साहब का टाईम चाहिए तो उसके लिए 100 रन या 5 विकेट लेनी होंगी।

आपको बता दें कि एडिलेड ओवल के वनडे में कप्तान विराट कोहली ने 112 गेंदों में 104 रनों की पारी खेली थी। टीम इंडिया ने ये मैच जीत कर सीरीज में बराबरी कर ली है। इस शतक के साथ ही वनडे में कोहली ने अपने 39 शतक पूरे किए हैं।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article