Published on: Aug 8, 2019 11:53 am IST|Updated on: Aug 8, 2019 11:53 am IST
इंग्लैंड में खेली जा रही वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट के एक मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम हो गया है। लीसेस्टरशर और वॉरविकशर के बीच खेले गए मैच में लीसेस्टरशर के स्पिन गेंदबाज कॉलिन एकरमैन ने टी20 क्रिकेट में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया, एकरमैन ने अपने चार ओवर के स्पेल में महज 18 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए। टी20 क्रिकेट के इतिहास मे यह पहली बार हुआ है, जब किसी गेंदबाज ने एक मैच में सात विकेट चटकाए है।
इंग्लैंड में खेली जा रही वाइटैलिटी टी20 ब्लास्ट में बुधवार को खेले गए मैच में लीसेस्टरशर और वॉरविकशर की टीमें एक दूसरे के आमने सामने हुई। लीसेस्टरशर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 189 रन बोर्ड पर लगाए।
Colin Ackermann made T20 history in record-breaking @leicsccc winFULL HIGHLIGHTS >>> https://t.co/3yoO8DHJjW#Blast19 pic.twitter.com/YOi01tFl7X— Vitality Blast (@VitalityBlast) August 7, 2019
Colin Ackermann made T20 history in record-breaking @leicsccc win
FULL HIGHLIGHTS >>> https://t.co/3yoO8DHJjW#Blast19 pic.twitter.com/YOi01tFl7X
— Vitality Blast (@VitalityBlast) August 7, 2019
इसके बाद वॉरविकशर लक्ष्य का पीछा करने उतरी, लीसेस्टरशर की तरफ से कप्तान कॉलिन एकरमैन ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाते हुए वॉरविकशर की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। एकरमैन ने अपने चार ओवर के स्पेल में महज 18 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए, टी20 क्रिकेट में यह पहली बार है जब एक गेंदबाज ने टी20 मैच में यह कारनामा किया है।
साल 2011 में समरसेट के ऑलराउंडर अरुल सुपैया ने ग्लेमोर्गन के खिलाफ महज 5 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे। कॉलिन एकरमैन ऐसे पहले गेंदबाज बन गए है जिन्होंने एक मैच में 7 विकेट निकाले है। एकरमैन हालांकि बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सके थे और चार रन बनाकर चलते बने थे।
यह भी पढ़े – दिलीप ट्रॉफी में इस टीम की कप्तानी नजर आएंगे शुभमन गिल,जानें टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल
लीसेस्टरशर की टीम ने कॉलिन एकरमैन की घातक गेंदबाज के दम पर वॉरविकशर के खिलाफ शानदार 35 रनों से जीत दर्ज की।
0️⃣3️⃣4️⃣W0️⃣1️⃣0️⃣1️⃣1️⃣1️⃣1️⃣1️⃣W2️⃣W0️⃣W0️⃣W1️⃣1️⃣W1️⃣WColin Ackermann takes 7/18 – the best bowling figures in T20 history➡️ https://t.co/afo2WOG7iX pic.twitter.com/BLgpf0H2F1— Vitality Blast (@VitalityBlast) August 7, 2019
0️⃣3️⃣4️⃣W0️⃣1️⃣0️⃣1️⃣1️⃣1️⃣1️⃣1️⃣W2️⃣W0️⃣W0️⃣W1️⃣1️⃣W1️⃣W
Colin Ackermann takes 7/18 – the best bowling figures in T20 history
➡️ https://t.co/afo2WOG7iX pic.twitter.com/BLgpf0H2F1
लीसेस्टरशर की यह टूर्नामेंट की तीसरी जीत थी, इस जीत के साथ टीम के 8 मैचों में 7 अंक हो गए है और नॉर्थ ग्रुप के पॉइंटस टेबल में टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है।