श्रीलंकाई गेंदबाज़ अकिला धनंजय के लिए बढ़ सकती है मुश्किलें, गेंदबाज़ी एक्शन संदिग्ध होने का शक

Published on: Nov 11, 2018 9:56 pm IST|Updated on: Nov 11, 2018 9:56 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

पिछले कुछ समय से मुश्किल दौर से गुज़र रही श्रीलंकन टीम के लिए मुश्किलें कम नही हो रही हैं। टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से काफी औसत रहा है। अब टीम के लिए नई समस्या खड़ी हो सकती है। टीम के उभड़ते ऑफ स्पिनर अकिला धनंजय की गेंदबाज़ी एक्शन इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले टेस्ट मैच में संदिग्ध होने की रिपोर्ट की गयी है।

 

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है। सीरीज़ के पहले मैच में श्रीलंका को 211 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। हार के अलावा अकिला की गेंदबाज़ी संदिग्ध होने की रिपोर्टर ने टीम की चिंता और बढ़ा दी है। इनके गेंदबाज़ी के संदिग्ध पाए जाने की रिपोर्ट होने की जानकारी ICC ने रविवार को दी है।

 

ICC ने एक बयान जारी करते हुए कहा है की अकिला धनंजय की गेंदबाज़ी पहले टेस्ट में संदिग्ध पाए जाने के बाद अब उन्हें ICC द्वारा निर्धारित जांच से गुज़रना होगा। बयान में आगे बताया गया है की धनंजय को अब दो हफ्ते के अंदर अंदर जांच पूरी करनी होगी। इसके साथ ही ICC ने इस बात को भी साफ़ कर दिया है की जांच की रिपोर्ट आने तक धनंजय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाज़ी कर सकते हैं।

 

गेंदबाज़ी एक्शन के संदिग्ध होने की सूचना मैच अधिकारीयों ने ICC के साथ साथ श्रीलंकाई टीम मैनेजमेंट को भी सौंपी है। रिपोर्ट पर फिलहाल श्रीलंका की ओर से कोई बयान नही आया है।

अकिला धनंजय के कैरियर की बात करें तो 25 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अब तक 4 टेस्ट मैच खेले हैं। इन 4 मैच में इन्होंने 19 विकेट हासिल किये हैं। 30 वनडे मैच खेलते हुए अकिला ने अबतक 46 विकेट हासिल किए हैं। 16 टी20 मैच में इनके नाम 14 विकेट दर्ज है।

 

पहले टेस्ट में इनके प्रदर्शन की बात करें तो अन्य खिलाड़ियों की तरह अकिला भी कुछ खास नही कर पाए थे। पहले टेस्ट में इन्होंने कुल 184 रन खर्चे थे और केवल 2 ही विकेट हासिल किए थे। सीरीज़ का दूसरा टेस्ट 23 नवबंर से खेला जाएगा।

Previous Article
Next Article