बांग्लादेश को हराने के बाद रोहित शर्मा आत्मविश्वास से भरे हुए हैं!

Published on: Sep 23, 2018 3:55 pm IST|Updated on: Sep 23, 2018 3:55 pm IST

पाकिस्तान से मुकाबला 

 

रविवार को एशिया कप के सुपर फोर स्टेज में भारत का मुकाबला प्रमुख विरोधी पाकिस्तान से होगा. कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ किए गए शानदार प्रदर्शन के बाद से आत्मविश्वास से भरे हुए हैं और पाकिस्तान के खिलाफ वहीं प्रदर्शन दोहराना चाहते हैं. गौरतलब है कि गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 173 रनों पर ऑल आउट कर दिया था और यह भारतीय टीम के लिए काफी सकारात्मक था.

रोहित ने कहा कि प्रतियोगिता की शुरुआत से ही टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. वे किसी भी एक व्यक्ति को नहीं बल्कि पूरी टीम की तारीफ करना चाहेंगे. उन्होने कहा कि किसी भी पिच पर सबसे जरूरी होता है बल्लेबाज को सेटल न होने देना, और इसके लिए गेंदबाजों को लगातार बदलना जरूरी है. हमारे लिए इस नीति ने काम किया.

 

नया सितारा 
एकदिवसीय क्रिकेट में लगभग एक साल बाद वापसी करने वाले रवींद्र जडेजा ने चार विकेट लिये और भारत ने यह मुकाबला कुल 7 विकेट से जीता. कप्तान खुद भी काफी शानदार लय में नजर आए थे और उन्होने 36वा अर्ध शतक लगाया और कुल 83 रन नाबाद बनाकर टीम को जीत की दहलीज पार कराई. गौरतलब है कि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा के साथ कुल 61 रन जोड़ते हुए 47 गेंदों में 40 रन बनाए.

शुरुआती मुकाबलों की तरह ही धवन की यह पारी भी ज्यादा लंबी नहीं थी, पर धवन का योगदान काफी महत्वपूर्ण था. रोहित ने कहा कि अगर वे अपनी योजनाओं पर काम करते हैं तब वे निश्चित ही जीतेंगे. गौरतलब है कि कप्तान रोहित शर्मा आत्मविश्वास से भरे हुए हैं और पाकिस्तान के खिलाफ वे अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं.

 

निराश बांग्लादेश 
बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मोर्तजा ने , बांग्लादेश के प्रदर्शन से निराशा जताते हुए कहा कि बल्लेबाज चाहते तो अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे. वे लगातार मुकाबलों में प्रदर्शन करने में नाकाम हैं. उन्होने कहा कि आप गेंदबाजों को 170 रनों का लक्ष्य बचाने के लिए नहीं कह सकते. भारत जैसी टीम के आगे यह कभी आसान नहीं है.

 

वीरवार को वे अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेंगे. मशरफे ने कहा कि अफगानिस्तान अच्छी टीम हैं और उनके खिलाफ उन्हे सतर्कता से खेलना होगा.
For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

Rohit Sharma confident after beating Bangladesh

Published on: Sep 23, 2018 2:37 pm IST|Updated on: Sep 23, 2018 2:38 pm IST

Facing Pakistan

India is facing off against Pakistan on Sunday for the Super Four Asia Cup match. Captain Rohit Sharma wants to repeat the same ‘clinical performance’ against Pakistan that they delivered against Bangladesh. The team bowled out Bangladesh for a mere 173.

Rohit said that the team had played well from the start. He said he did not want to praise any one person but was greatly appreciative of the whole team. He said that on a pitch like that, the most important thing was to not let the batsmen settle, so they kept rotating bowlers and it worked wonders.

The new star

Making a comeback into the ODI team after almost a year, Ravindra Jadeja had a four-wicket haul which set the stage for India’s seven-wicket win. The captain himself scored an effortless unbeaten 83 and his 36th ODI fifty. Shikhar Dhawan scored 40 off 47 balls and together they provided a 61-run base.

Like earlier matches, Dhawan did not have long innings but surely had a fruitful one. Rohit said that if they continue to stick to their plans, they will win. After recovering and resting, he wants his team to perform similarly against Pakistan.

Also read: Cricket cannot continue on the cost of brave soldiers: Sandeep Patil 

Bangladesh’s woes

Disappointed Bangladesh skipper Mashrafe Mortaza said that his batsmen should have played better. They have been failing to score in continuous matches. He accepted that it was too much to ask the bowlers to perform if only 170 runs had been scored.

They also faltered against Afghanistan on Thursday. Mortaza stated that they would have to play better in the next match which is against a strong team with good bowlers, he said.

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article