ट्विटर ने भारत की शानदार जीत पर प्रतिक्रियाएं दी!

Published on: Sep 20, 2018 3:11 pm IST|Updated on: Sep 20, 2018 3:11 pm IST

भारत बनाम पाकिस्तान : भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की 

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला दुबई अन्तराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया. बुधवार को खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया. इस घटना के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई.
गौरतलब है कि पारी की शुरुआत करते हुए पाकिस्तान को भारत की तेज गेंदबाजी ने 162 के स्कोर पर 43.1 ओवर में ही समेट दिया. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (39 गेंद पर 52) और शिखर धवन (54 गेंद पर 46) ने पहले विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी बनाई और भारत को 29 ओवर में ही जीत दिला दी. अंबाती रायडू (31)और दिनेश कार्तिक(31) ने बचा खुचा काम पूरा कर दिया .
यहां देखिये ट्विटर की प्रतिक्रियाएं 
“भारत के लिए यह शानदार जीत रही. यह विशेष है क्योकि भारत ने लगातार दो मुकाबले खेले हैं. गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और रोहित की कप्तानी प्रशंसनीय है. शुभकामनाएं!”

“भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप 2018 में हराया. रोहित शर्मा के तेजी से बनाए गए 52 रनों के कारण भारत ने आसानी से लक्ष्य को हासिल किया और गेंदबाजों का प्रदर्शन भी सराहनीय है. “

” भारत को जीत के लिए बधाइयाँ. सभी ने जीत में योगदान दिया और यह काफी अच्छा रहा.”

” ऐसे वक़्त में जब दोनों देशों के बीच युध्द का माहौल रहता है, तब दोनों देशों के बीच ऐसा कोई लम्हा देखना काफी अच्छा होता है. “

” जीत के लिए भारत को बधाइयाँ. शानदार खेल का प्रदर्शन! “

” बधाइयाँ! शानदार खेल का प्रदर्शन”

” गज़ब का खेल!! शानदार टीम इंडिया! “

टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और लगातार विकेट गिरने के कारण उनके बल्लेबाज टीम को बड़े टोटल तक नहीं पहुंचा पाये. शेष गेंद रहने के मामले मे भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ काफी बड़ी जीत हासिल कर ली है. भारत ने 126 गेंद रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया. भुवनेश्वर कुमार ने कुल 3 विकेट लिये और जिसके कारण उन्हे मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार दिया गया.
“उन्होने दोनों सलामी बल्लेबाजों को चलता किया. और 3/15 का शानदार स्पैल फेंका. इसीलिए भुवनेश्वर को मैन ऑफ द मैच चुना गया.”

बूमराह ने कुल 2 विकेट लिए वहीं कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया और यह विकेट बाबर आज़म का था. जब भारत लक्ष्य का पीछा करने आया तब रोहित शर्मा और शिखर धवन ने अच्छी बल्लेबाजी की और लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.
होंग कोंग के खिलाफ संघर्ष के बाद जीतने से कयास लगाए जा रहे थे कि भारत यूऎई की इस गर्मी में काफी ज्यादा परेशान हो जायेगा. पर हुआ इसके उलट, भारत ने शानदार वापस करते हुए, लगातार खेलते हुए भी पाकिस्तान को हरा दिया. भुवनेश्वर कुमार ने होंग कोंग के खिलाफ 50 रन दिए और थे और विकेटलेस रहे थे, वहीं पाकिस्तान के खिलाफ अपने शुरुआती दो ओवर में उन्होने दो झटके देकर टीम का काम आसान किया था.
स्कोर :
पाकिस्तान 162 पर ऑल आउट ( बाबर आज़म 47, शोएब मलिक 43: भुवनेश्वर कुमार 3-15, केदार जाधव 3-23)
भारत 164/2 ( रोहित शर्मा 52, शिखर धवन 46)
For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article

Twitter Hail India’s resounding victory against Pakistan

Published on: Sep 20, 2018 11:12 am IST|Updated on: Sep 20, 2018 11:12 am IST

India vs Pakistan: India register a resounding victory against Pakistan

The first clash of India vs Pakistan of this edition of Asia Cup unfolded at the Dubai International Stadium, Dubai on Wednesday where India outplayed Pakistan by 8 wickets. Twitterati were already hyperactive before the tie and it completely berserk after India sent their neighbour packing.

India’s pace attack restricted Pakistan for a paltry 162 in 43.1 overs before India chased down the target with eight wickets in hand. The opening duo of skipper Rohit Sharma (52 off 39 balls) and Shikhar Dhawan (46 off 54 balls) stitched a partnership of 86 runs for the opening wicket for ensuring a smooth win for their side in 29 overs. Ambati Rayudu (31) and Dinesh Karthik (31) comfortably scored the remaining runs as India registered their second victory in the Asia Cup.

Here’s how Twitter reacted

After winning the toss Pakistan decided to bat first but wickets kept falling at regular intervals and the batsmen failed to take their side to a big total. India also registered its biggest victory against Pakistan in One-Day Internationals in terms of the number of balls remaining.  India cruised to victory with 126 balls remaining. Bhuvneshwar Kumar picked three wickets for India and he was adjudged as the player of the match.

Also Read: Watch Indian team’s heart-warming gesture for Hong Kong

Jasprit Bumrah took two wickets while Kuldeep Yadav took the wicket of Babar Azam. When India came down to chase the target, Rohit and Shikhar portrayed their masterclass and the much-hyped encounter looked like a lopsided affair.

After surviving a scare against Hong Kong, India managed to make a strong statement in the sweltering heat of UAE when they played their second consecutive match against Pakistan. Bhuvneshwar Kumar conceded 50 runs in nine overs and returned wicketless against Hong Kong, but he made a comeback and picked scalps against Pakistan.

Brief Scores:

Pakistan 162 all-out in 43.1 overs (Babar Azam 47, Shoaib Malik 43; Bhuvneshwar Kumar 3-15, Kedar Jadhav 3-23)

India 164/2 in 29 overs (Rohit Sharma 52, Shikhar Dhawan 46).

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article