ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज की भविष्यवाणी, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली नही बना सकेंगे एक भी शतक
Updated on: Jul 10, 2018 6:35 pm IST

ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज पेट कमिंस ने आगामी बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी को ले कर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। कमिंस ने कहा है की इस साल के अंत में होने वाले बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के मैचों के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली एक भी शतक नही लगा पाएंगे।
चैनल 7 द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बात करते हुए महान ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज ग्लेन मैग्रा की इन बातों से सहमति जताई जिसमें मैग्रा ने कोहली के एक भी शतक न लगने की बात कही थी। ज्ञात हो की मैग्रा उस समय के मैचों में कमेंटेटर की भूमिका में भी नज़र आएंगे जिसमें रीकि पॉन्टिंग, डेमिन फ्लेमिंग , मिचेल स्लाटर और एडम गिलक्रिस्ट भी शामिल होंगे।
कोहली के बारे में बयान देते हुए कमिंस ने कहा की – मैं कहना चाहूँगा की मुझे लगता है की कोहली इस दौरे पर एक भी शतक नही लगा पाएंगे और उन्हें हम बुरी तरह से पराजित करेंगे।
कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एक दिवसीय, तीन T20 और 4 टेस्ट मैचों की लम्बी सीरीज़ में खेलते नज़र आएंगे। कोहली के पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे की बात करें तो पिछला दो दौरा कोहली के लिए अच्छा बिता था। 2012 के दौरे में उन्होंने एडिलेड के ऐतिहासिक मैदान पर अपना पहला शतक जड़ा था तथा 2014 का दौरा भी इनके लिए काफी अच्छा बिता था। 2014 के दौरे में कोहली ने 8 पारियों में 694 रन बनाए थे जिसमें एडिलेड में 169 रन और मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 147 की शानदार पारी शामिल थी।
पिछले साल जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय दौरे पर आई थी तब कोहली को काफी संघर्ष करते हुए देखा गया था। कोहली इस सीरीज के तीन मैच में खेलते हुए मात्र 46 ही बना सके थे। इसी दौरे पर पेट कमिंस ने कोहली को रांची टेस्ट की पहली पारी में आउट भी किया था।
ऑस्ट्रेलिया के लिए आसान नही होगा भारत के खिलाफ खेलना
बॉर्डर – गावस्कर ट्रॉफी के मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए भी आसान नही होगा क्यों की बॉल छेड़छाड़ के विवाद के कारण इनके दो सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ टीम से निलंबित चल रहे हैं।
Never miss an update, visit Google News & FOLLOW US.
