AUS vs IND Dream11 पहला टेस्ट Match Prediction, Team Preview

Published on: Dec 5, 2018 11:38 am IST|Updated on: Dec 5, 2018 4:38 pm IST

AUS vs IND Dream11 Team|भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला टेस्ट

 AUS vs IND Dream11|Who Will Win Today Match

एडिलेड, दिसंबर 06, at 05:30 AM

 

 

Australia दौरे पर गई टीम India अपने अभियान का आगाज गुरुवार को पहले टेस्ट मैच से करेंगी। दोनों ही टीमों पर नजर डालें तो टीम India Australia के मुकाबलें कही ज्यादा मजबूत नजर आती है। हालांकि Australia की टीम अपने घरेलू कंडिशन में बेहद खतरनाक साबित हो सकती है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है।

 

India टीम की बात की जाए तो टीम सीरीज का आगाज फेवरेट के तौर पर करेंगी। टीम इस बार काफी संतुलित और मजबूत नजर आ रही है। टीम की बल्लेबाजी की बात की जाए तो Virat Kohli, Kl Rahul, समेत सभी बल्लेबाजों ने पैक्टिस मैच में अपनी लय प्राप्त कर ली है। वही Murali Vijay ने शतकीय पारी खेल टीम मैनेजमेंट को बड़ी राहत पहुंचाई है।

 

वही टीम का गेंदबाजी अटैक इस बार हर दौरे के मुकाबलें सबसे मजबूत नजर आ रहा है। टीम के पेस अटैक की बात की जाए तो Ishant Sharma, Jasprit Bumrah, Mohammad Shami जैसे गेंदबाजों की मौजूदगी में टीम का पेस अटैक बेहद शानदार नजर आ रहा है। वही स्पिन में टीम के पास मिस्टरी स्पिनर Kuldeep Yadav , Ashwin के रुप में दो बढ़िया गेंदबाज है।

 

वही Australia टीम की बात की जाए तो वॉर्नर और स्मिथ की गैरहाजिरी में टीम का बल्लेबाजी क्रम काफी कमजोर नजर आ रहा है। टीम का हालिया प्रदर्शन भी पिछले काफी समय से बेहद निराशाजनक रहा है। ऐसे में टीम घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठा सीरीज में बढ़त लेने की कोशिश करेंगी। टीम की बल्लेबाजी में Usman Khwaja, Aaron Finch, Travis Head जैसे शानदार बल्लेबाज मौजूद है।

 

वही टीम का गेंदबाजी अटैक Mitchell Starc , Josh Hazelwood, Peter Handscomb की मौजूदगी में काफी मजबूत नजर आता है। टीम को अगर सीरीज अपने नाम करनी है तो टीम के गेंदबजों को अपना कहर बरपाना होगा।

 

 

 

पिच कंडिशन

पिच से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलने के आसार है। दोनों ही टीम का पेस अटैक काफी मजबूत भी नजर आ रहा है। ऐसे में बल्लेबाजों की यहां अग्निपरीक्षा होगी।

 

AUS vs IND Team News

Pirthvi Shaw चोट के चलते पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए है।

Marcus Harris इस मैच में टीम का हिस्सा होगें।

Mitchell Marsh को टीम से बाहर कर दिया गया है।

टीम India ने अपने अंतिम 12 खिलाड़ियो की लिस्ट जारी कर दी है। 

 

 

 

 

AUS vs IND Playing 11

 

Australia Playing 11

 

विकेटकीपर – Tim Paine

बल्लेबाज – Aaron Finch, Marcus Harris, Usman Khawaja, Shaun Marsh, Peter Handscomb

ऑलराउंडर -Travis Head

गेंदबाज – Mitchell Starc , Pat Cummins, Nathan Lyon,  Josh Hazelwood

 

India Playing 11

 

विकेटकीपर – Rishabh Pant

बल्लेबाज – Virat Kohli,  Murali Vijay, KL Rahul,  Cheteshwar Pujara,  Ajinkya Rahane

ऑलराउंडर -Ravichandran Ashwin, Hanuma Vihari

गेंदबाज – Mohammed Shami, Ishant Sharma, Jasprit Bumrah

 

 

यह भी पढ़े – Ind ,Aus Declare Teams for 1st Test: Bhuvi out,Harris to Debut

 

 

AUS vs IND Dream11 Team

 

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Rishabh Pant सबसे अच्छे विकल्प होगें। Pant ने इंग्लैंड में बढ़िया प्रदर्शन किया था। वही वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका प्रदर्शन कमाल का रहा था। ऐसे में वो एक उपयोगी साबित हो सकते है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Virat Kohli, Murali Vijay, Cheteshwar Pujara, Usman Khwaja सबसे अच्छे विकल्प होगें। Murali Vijay ने पैक्टिस मैच में शानदार शतकीय पारी खेल अपनी फॉर्म को हासिल किया है। वही Virat Kohli का बल्ला Australia में हमेशा ही आग उगलता है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Ravichandran Ashwin सबसे अच्छे विकल्प होगें। वो बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Jasprit Bumrah, Mitchell Starc, Josh Hazelwood, Ishant Sharma बेहतर विकल्प होगें। Bumrah का प्रदर्शन पिछले एक साल में कमाल का रहा है। वही Mitchell Starc ऑस्ट्रेलियाई सरजर्मी पर बेहद खतरनाक साबित होगें।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article