MAH vs BRD Dream11 Team रणजी ट्रॉफी Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Nov 11, 2018 7:16 am IST|Updated on: Nov 10, 2018 4:41 pm IST

MAH VS BRD DREAM11 TEAM | महराष्ट्र vs बड़ौदा, रणजी ट्रॉफी 2018-19 

MAH vs BRD Dream11 Match Prediction | Who Will Win Today Match

MATCH DETAILS :

Maharashtra vs Baroda

Round 2, Elite Group A,

Ranji Trophy 2018-19

 

VENUE : मोती बाग़ स्टेडियम,  बड़ौदा

TIME : सुबह 9 बजे से

DATE : 12-15 नवंबर 2018

 

 

रणजी ट्रॉफी सीजन 2018-19 का शानदार आगाज हो चुका है. सभी टीमों ने एक-एक मैच खेल भी लिए हैं. पहले मैच में किसी टीम को निराशा हाथ लगी तो किसी को जीत मिली. विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुँचने वाली महाराष्ट्र को पहले मैच में ड्रा से संतोष करना पड़ा. हालाँकि, टीम के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया.

 

महाराष्ट्र ने विदर्भ के साथ खेला ड्रा

अंकित बावने की अगुवाई वाली महाराष्ट्र का मुकाबला रणजी चैंपियन विदर्भ से था. जहाँ पहली पारी में चिराग खुराना (89) और राहुल त्रिपाठी(73) के दम पर टीम ने 343 का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद गेंदबाजों के दम पर महाराष्ट्र ने विदर्भ को 120 रनों पर समेट कर फ़ॉलोऑन खेलने को कहा. लेकिन, दूसरी पारी में अपनी गलती सुधारते हुए विदर्भ ने 501 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. लिहाजा, ये मैच ड्रा निकला. महाराष्ट्र की तरफ से सत्यजीत बचाव ने सबसे ज्यादा छह विकेट झटके. ज्ब्क्ली अनुपम संकलेचा और समद फल्लाह कको चार विकेट मिले.

बड़ौदा को मिली हार 

दूसरी ओर, एक अन्य मुकाबले में बड़ौदा को गुजरात के हाथों 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. प्रियांक पंचाल की अगुवाई वाली गुजरात ने इस मैच बेहतरीन प्रदर्शन किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बड़ौदा महज 290 रनों पर ही सिमट गयी. बड़ौदा की तरफ से दीपक हुडा और युसूफ पठान ने अर्धशतक लगाया. इसके बाद गुजरात 302 रन ही बना सकी. दूसरी पारी में बड़ौदा टीम महज 179 रनों पर ही सिमट गयी. 168 रनों के लक्ष्य को गुजरात ने एक विकेट खोकर पूरा कर लिया. अब ग्रुप स्टेज के दूसरे मैच में बड़ौदा का सामना महाराष्ट्र से होने वाला है. ये मैच बड़ौदा में खेला जाएगा.

 

MAH VS BRD TEAM NEWS :

Stay Tuned

 

MAH VS BRD FULL SQUAD:

Baroda Squad: 

Yusuf Pathan, Pinal Shah (wk), Bhargav Bhatt, Kedar Devdhar (c), Sagar Mangalorkar, Aditya Waghmode, Lukman Meriwala, Vishnu Solanki, Deepak Hooda, Atit Sheth, Babashafi Pathan, Swapnil Singh, Soaeb Tai, Pratyush Kumar

 

Maharashtra Squad: 

Samad Fallah, Harshad Khadiwale, Rohit Motwani (wk), Ankeet Bawne (c), Chirag Khurana, Anupam Sanklecha, Satyajeet Bachhav, Nikit Dhumal, Rahul Tripathi, Swapnil Gugale, Naushad Shaikh, Ruturaj Gaikwad, Mukesh Choudhary, Jay Pande

MAH VS BRD PLAYING 11:

Maharashtra Playing XI :

Samad Fallah, Rohit Motwani, Ankeet Bawne (c), Chirag Khurana, Anupam Sanklecha, Satyajeet Bachhav, Nikit Dhumal, Rahul Tripathi, Swapnil Gugale, Naushad Shaikh (wk), Ruturaj Gaikwad

 

Baroda Playing XI :

Yusuf Pathan, Pinal Shah (wk), Bhargav Bhatt, Kedar Devdhar (c), Aditya Waghmode, Lukman Meriwala, Vishnu Solanki, Deepak Hooda, Atit Sheth, Babashafi Pathan, Swapnil Singh

 

(ये प्लेइंग इलेवन पिछले मैच की है)

 

MAH VS BRD DREAM 11 FANTASY TIPS :

विकेटकीपर : P Shah आपकी उम्मीदों पर खरे उतर सकते हैं. बड़ौदा के इस विकेटकीपर में काफी दमखम है. युसूफ पठान के बाद यानी सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं. और रन कूट जाते हैं. गुजरात के खिलाफ पीनल शाह ने दूसरी पारी में 71 तो पहली पारी में 27 रन बनाए थे.

बल्लेबाज : R Tripathi, R Gaikwad शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. राहुल ने गुजरात के खिलाफ 73 रन बनाए थे. हालांकि, दूसरी पारी में उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिला. Y Pathan का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में शानदार रहा है. युसूफ को अपार अनुभव है. गुजरात के खिलाफ उन्होंने 69 रन बनाए थे. A Waghmode, V Solanki उपरी क्रम के बल्लेबाज है. और महाराष्ट्र की बल्लेबाजी इन दोनों पर काफी ज्यादा निर्भर भी करती है.

 

 

ऑलराउंडर : C Khurrana ने पहले मैच में 89 रन बनाने के अलावा एक विकेट लिए थे. D Hooda के बल्ले से भी पचासा निकला था. दोनों खिलाड़ी अपनी टीम के मैच विनर हैं.

गेंदबाज : S Bachhav, B Bhatt, A Sheth को उसके पहले मैच के प्रदर्शन को देखते हुए इस टीम में जगह दी गयी है. A Sanklecha भी एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं.

 

                                                 

NZ VS PAK DREAM11 PREDICTION तीसरा वनडे MATCH PREVIEW, TEAM NEWS, PLAYING 11

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article