साउथ अफ्रीका दौरे पर गई Pakistan Womens की टीम अपने अभियान का आगाज सोमवार को पहले एकदिवसीय मैच से करेगी। Pakistan की टीम को साउथ अफ्रीका में कुल 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की श्रंखला खेलनी है। टीम का हाल में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में इस दौरे पर Pakistan की टीम बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी। वही, South Afica की टीम अपने घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठा सीरीज का आगाज जीत के साथ करना चाहेंगी।
South Africa की बात की जाए तो टीम Pakistan के मुकाबले काफी मजबूत नजर आती है। Sune Luus की कप्तानी में खेल रही अफ्रीकी टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभाग में बेहद संतुलित दिखाई दे रही है।
टीम के बल्लेबाजी क्रम पर नजर डाले तो Andrie Steyn, Laura Wolvaardt, Nadine de Klerk जैसी दमदार बल्लेबाज टीम के पास मौजूद है। जबकि गेंदबाजी में Sune Luus, Chloe Tryon, Shabnim Ismail,Masabata Klaas जैसी घातक गेंदबाज किसी भी बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ना का माद्दा रखती है।
वही, Pakistan की टीम का हाल में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में इस दौरे पर टीम बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो Bisma Maroof, Javeria Khan, Nahida Khan जैसे बढिया बल्लेबाज टीम के पास मौजूद है। जबकि Sidra Ameen, Nida dar बल्ले और गेंद दोनों से उपयोगी साबित हो सकती है।
गेंदबाजी विभाग में अनुभवी गेंदबाज Nashra Sandhu और Sana Mir के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। जबकि Kainit Imtiaz और Aiman Anwer भी इस सीरीज में अपना दमखम दिखाना चाहेंगी।
Venue – Senwes Park, Potchefstroom
Date&Time – 6th May 2019, 1:30 PM
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
Pakistan Playing 11
विकेटकीपर – Sidra Nawaz
बल्लेबाज – Javeria Khan, Nahida Khan, , Bismah Maroof, Sidra Ameen
ऑलराउंडर – Aliya Riaz, N Dar
गेंदबाज – Nashra Sandhu, Kainat Imtiaz, Sana Mir
South Africa Playing 11
विकेटकीपर – Lizelle Lee
बल्लेबाज – L Wolvaardt, M D Preez, A Steyn
ऑलराउंडर – M Kapp, N d Klerk, S Luus
गेंदबाज – S Ismail, M Klaas, T Sekhukhune
यह भी पढ़े – MI vs KKR IPL 2019 preview: Kolkata’s last chance to reach play-offs
Pakistan Squad – Bismah Maroof(c), Aliya Riaz, Javeria Khan, Javeria Rauf, Nahida Khan, Sidra Ameen, Nida Dar, Omaima Sohail, Sidra Nawaz, Aiman Anwer, Fatima Sana, Kainat Imtiaz, Nashra Sandhu, Ramen Shamim, Sana Mir.
South Africa Squad – Sune Luus(c), Andrie Steyn, Laura Wolvaardt, Nadine de Klerk, Nondumiso Shangase, Marizanne Kapp, Chloe Tryon, Mignon du Preez, Lizelle Lee, Sinalo Jafta, Shabnim Ismail, Masbata Klaas, Zintle Mali, Raisibe Ntozakhe.
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Lizelle Lee सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Lee बड़ी पारी खेलने के लिए जानी जाती है। और उनका हाल में प्रदर्शन भी बेहद दमदार रहा है। ऐसे में वो इस मैच में अच्छी पारी खेल सकती है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में B Maroof, J Khan, L Wolvaardt, M D Preez सबसे अच्छी विकल्प होगी। B Maroof पाकिस्तान टीम की सबसे दमदार बल्लेबाजों में से एक है। जबकि M D Preez अकेले दम पर मैच का रुख पलटने का माद्दा रखती है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर M Kapp, N Dar, S Luus सबसे अच्छी विकल्प होगी। M Kapp बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगादन दे सकती है। जबकि Nida Dar का हाल में प्रदर्शन रहा है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Nashra Sandhu, S Ismail, Sana Mir, M Klaas सबसे बेहतर विकल्प होगी। Nashra Sandhu टीम की सबसे अनुभवी गेंदबाज में से एक है। जबकि Ismail अपनी गेंदबाजी से पाकिस्तान की बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर सकती है।
विराट ने ली विलियमसन की चुटकी देखे ये फनी Spoof Video