Published on: May 21, 2019 3:39 pm IST|Updated on: May 21, 2019 3:39 pm IST
विश्व के 12वें संस्करण का आगाज होने में महज कुछ दिनों का समय शेष है। विश्व कप में हिस्सा ले रही लगभग सभी टीमें अपने अंतिम 15 खिलाडियों के चयन में लगी हुई है। इसी कड़ी में वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रही इंग्लैंड की टीम ने विश्व कप के लिए अपनी अंतिम 15 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। टीम में तीन बड़े फेरबदल देखने को मिले है।
तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, जेम्स विंस और लियाम डॉसन को टीम में शामिल किया गया है। जबकि जोए डेनली और डेविड विली को 15 सदस्यीय टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
आयरलैंड के खिलाफ हाल ही में वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले जोफ्रा आर्चर को इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।
आर्चर ने अपनी गति और लाइन लैंथ से काफी प्रभावित किया था। यही वजह है की उनको डेविड विली की जगह टीम मे स्थान दिया गया है।
इग्लैंड की घरेलू वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन करने वाले डॉसन आखिरी समय में विश्व कप की टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे है। डॉसन ने रॉयल लंदन वनडे कप के 9 मैचों में कुल 271 के साथ 18 विकेट भी अपने नाम किए थे।
लियाम ने इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी एकदिवसीय मैच साल 2018 में खेला था। उनके सिलेक्शन के एक दिन पहले ही इंग्लैंड के कोच ने उनकी तारीफ करते हुए उनको एक शानदार ऑलराउंडर बताया था।
यह भी पढ़े – CWC 2019: ये है वो छह बल्लेबाज जिन्होने जड़ा है विश्व कप के फाइनल में शतक
ऐलेक्स हेल्स के बाहर होने के बाद पाकिस्तान सीरीज के लिए टीम में शामिल किए गए जेम्स विंस को वर्ल्ड कप की टीम में भी मौका दिया गया है। विंस सलामी बल्लेबाज के तौर पर इंग्लैंड की तरफ से खेलते नजर आएंगे।
विंस ने हाल मे रॉयल लंदन वनडे कप में जबर्दस्त प्रदर्शन कर अपनी दावेदारी पेश की थी। जिसके बाद से उनके टीम में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे।
इयान मॉर्गन (कप्तान), लियाम प्लैंकेट, आदिल रशीद, जोए रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, टॉम करन, लियाम डॉसन।