टेस्ट में कोहली की बादशाहत पर मंडराया खतरा,विलियमसन को पीछे छोड़ दूसरे नंबर पर पहुंचा ये बल्लेबाज

Updated on: Aug 19, 2019 5:40 pm IST

Steve Smith

ICC की जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में स्टीव स्मिथ बल्लेबाजों के रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंच गए है। स्मिथ ने केन विलियमसन को पीछे छोड़ते हुए दूसरे नंबर पर कब्जा जमाया है। स्मिथ का प्रदर्शन इंग्लैंड में खेली जा रही एशेज सीरीज में बेहद शानदार रहा है, तीन पारियों में वो कुल 2 शतक और एक अर्धशतक जड़ चुके है। हालांकि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर कायम है।

 

दूसरे पायदान पर स्मिथ

एशेज सीरीज में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे स्टीव स्मिथ ने ICC द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। स्मिथ केन विलियमसन को पीछे छोड़ते हुए बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंच गए है। स्मिथ ने एशेज की पहले टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में शतकीय पारी खेली थी। जबकि लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में भी स्मिथ ने 92 रनों की दमदार पारी खेली थी।

 

कोहली से महज 9 पॉइंटस दूर स्मिथ

ICC की ताजा  रैंकिंग में विराट कोहली अपनी बादशाहत बरकरार रखने में कामयाब रहे है, कोहली 922 पॉइंटस के साथ बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए है।

केन विलियमसन को पीछे छोड़ दूसरे पायदान पर पहुंचे स्टीव स्मिथ विराट कोहली से महज 9 पॉइंटस दूर है, स्मिथ के इस समय 913 पॉइंटस है यानि वो कोहली से महज 9 पॉइंटस दूर है। न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्ले से शानदार शतकीय पारी खेलने वाले दिमुथ करुणारत्ने भी बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप टेन में शामिल हो गए है।

 

यह भी पढ़े – सोशल मीडिया पर इस भारतीय क्रिकेटर का है जलवा, सचिन, धोनी से ज्यादा फॉलोअर

पैंट कमिंस नंबर एक गेंदबाज

ICC की गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में पैट कमिंस ने अपने स्थान और मजबूत कर लिया है। कमिंस गेदबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर मौजूद है, साथ ही बल्ले से भी उनके शानदार प्रदर्शन के चलते वो ऑलराउंडर की रैंकिंग में भी पांचवें स्थान पर पहुंच गए है।

 

विंडीज सीरीज में होगा कोहली के पास बेहतरीन मौका

विराट कोहली के पास 22 अगस्त से शुरु हो रही विंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में नंबर एक की कुर्सी पर अपनी स्थिती मजबूत करने का शानदार मौका होगा। हालांकि एशेज सीरीज में खेल रहे स्टीव स्मिथ भी उनके बिलुकल पीछे-पीछे होंगे, स्मिथ इस समय बेहद कमाल की फॉर्म में नजर आ रहे है।

Never miss an update, visit Google News & FOLLOW US.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article