“बड़ी सीट” के लिए फ्लाइट के अंदर टीम इंडिया में मचा धमासान

Published on: Jan 15, 2019 1:45 pm IST|Updated on: Jan 15, 2019 2:54 pm IST

Get daily updates from India Fantasy on Telegram

टीम इंडिया का ऑस्‍ट्रेलिया दौरा लगभग अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। टी20 सीरीज को ड्रॉ पर और टेस्ट सीरीड में 2-1 से जीत के बाद अब विराट सेना वनडे सीरीज खेल रही है। पहले मैच में टीम को हार सामना करना पड़ा है तो वहीं दूसरा मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। अब वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों के बीच में जोरदार संघर्ष चल रहा है। एडिलेड में खेले जाने वाले मैच से पहले सिडनी से एडिलेड की यात्रा के दौरान टीम इंडिया की फ्लाइट में ‘बड़ी सीट’ के लिए लंबी कवायद हुई जो कि चर्चा में है।

किसने की लंबी सीट की शुरुआत

दरअसल, टीम इंडिया को सिडनी से एडिलेड के लिए फ्लाइट पकड़नी थी लेकिन खिलाड़ियों की ‘बड़ी सीट’ के लिए लड़ाई ने कैबिन क्रू को परेशान कर दिया। इसकी शुरुआत अंबाती रायडू ने की जिनके पास 14बी (14B) सीट थी। उन्‍होंने कहा कि कोई भी तेज गेंदबाज इस सीट को ले सकता है जिसे लेग स्‍पेस चाहिए। इसके बाद 14एफ (14F) पर बैठे मोहम्‍मद शमी ने कहा कि इशांत को बुला लो। तो पीछे से किसी ने बोला कि लंबू घर जा चुका है। इस दौरान शमी और रायडू ने देखा कि खलील अहमद आरामदायक सीट की तलाश में हैं।

शमी ने खलील से पूछा। जिसपर खलील ने खुशी खुशी में हां ऐसा किया और रायडू का काम बन गया। लेकिन रायडू के इशारे के बावजूद ऑन बोर्ड ‘ड्रामा’ खत्‍म नहीं हुआ। खलील 14बी (14B) पर बैठे जो कि रायडू की सीट थी और शमी ने 14ई (14E) पर खुद को सेट कर लिया।

जाधव की एंट्री

इसके बाद केदार जाधव की एंट्री हुई और उन्‍होंने देखा कि उनकी सीट पर खलील बैठे हैं। शमी ने खलील की तरफ से बात करते हुए केदार से कहा कि तू 14बी (14B) पर बैठ जा… अपने लोगों की ही है।

क्या बोले रोहित शर्मा

इसके बाद वनडे टीम के उपकप्‍तान रोहित शर्मा की एंट्री हुई जो कि 12-14 सीट लाइन के पास आए और बाकी क्रिकेटर्स से पूछा कोई बिजनेस क्‍लास सीट लेना चाहता है। सब सेटल हो चुके थे इसलिए किसी ने भी कोई जवाब नहीं दिया फिर रोहित ने शमी की तरफ देखते हुए कहा शमी तू जा… लेग स्‍पेस इंजॉय कर। लेग स्‍पेस के कारण शमी चले गए। वैसे इस दौरान क्रेबिन कू ने कहा कि रोहित शमी की 14एफ (14F) सीट नहीं ले सकते लेकिन वह लाइन 12 में जा सकते हैं जो कि सपोर्ट स्‍टाफ के सदस्‍य सी.के.एम. धनंजय या ‘डीजे’ से आगे है।

Previous Article
Next Article