Published on: Aug 8, 2019 3:55 pm IST|Updated on: Aug 8, 2019 3:55 pm IST
टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज में भी अपना दमखम दिखाने को तैयार है। टीम इंडिया ने टी20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था। एकदिवसीय मैचों में भारत और विंडीज के कई खिलाड़ियों के पास नए रिकॉर्ड बनाना का मौका होगा।
कोहली को जहां विंडीज के खिलाफ 2,000 रन पूरे करने के लिए महज 88 रनों की जरुरत है, जबकि यूनिवर्स बॉस गेल को 11 रन बनाने के साथ वनडे फॉर्मेट में विंडीज के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के पास विंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज में नया कर्तिमान लिखने का सुनहरा मौका होगा। कोहली अगर पहले वनडे मुकाबले में 19 रन बना लेते है तो वो विंडीज के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
पाकिस्तान के जावेद मियांदाद अभी कोहली से आगे है जिनके नाम 64 मैचों में कुल 1930 रन है। कोहली के नाम 33 मैचों में 1912 रन है, एकदिवसीय सीरीज में 82 रन बनाते ही विराट विंडीज के खिलाफ 2,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन जाएंगे।
विंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल पहले वनडे मुकाबले में नए इतिहास रचने के बेहद करीब है।
गेल पहले वनडे मुकाबले में 11 रन बनाने के साथ वनडे क्रिकेट में विंडीज के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। उनके आगे इस समय ब्रायन लारा है, जिनके नाम एकदिवसीय क्रिकेट में 10448 रन है।
यह भी पढ़़े – वनडे सीरीज में ये दो भारतीय बल्लेबाज मचा सकते है कोहराम,कमाल का रहा है विंडीज के खिलाफ रिकॉर्ड
भारत के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने वनडे क्रिकेट में अभी तक 51 मैचों में कुल 93 विकेट अपने नाम किए है।
कुलदीप यादव अगर इस सीरीज में 7 विकेट चटकाने में कामायब हो जाते है तो वो एकदिसवसीय क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लेंगे।
युजवेंद्र चहल ने अबतक भारत के लिए 49 एकदिसवसीय मैच खेले है जिसमे उन्होंने 84 विकेट चटकाए है। अगर पहले वनडे में चहल भारतीय टीम का हिस्सा होते है तो यह उनका 50वां वनडे मैच होगा।