बांए हाथ के गेंदबाज बन गए है इस भारतीय बल्लेबाज की बड़ी कमजोरी,देखें चौंकाने वाले आंकड़ें

Published on: Aug 12, 2019 5:40 pm IST|Updated on: Aug 12, 2019 6:15 pm IST

shikhar dhawan

भारत ने पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में विंडीज की टीम को 59 रनों से मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। कप्तान विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतकीय पारी, जबकि गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने चार विकेट अपने नाम किए।

लेकिन धवन की हालिया फॉर्म जरुर टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब बनी हुई है। धवन इस पूरे दौरे पर बुरी तरह से फ्लॉप रहे है। बांए हाथ के तेज गेंदबाज गब्बर के लिए बेहद परेशानी का सबब बन गए है। विंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल ने इस दौरे पर धवन को दूसरी दफा आउट किया।

 

धवन का फ्लॉप शो जारी

भारतीय टीम ने टी20 सीरीज अपने नाम करने के बाद वनडे सीरीज का शानादर तरीके से आगाज किया है। टीम ने पहले मैच बारिश के चलते धूल जाने के बाद दूसरे एकदिवसीय मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए 59 रनों से जीत दर्ज की।

लेकिन शिखर धवन की फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय जरुर है, धवन इस दौरे पर अबतक कुल 4 मैचों में महज 7 की औसत से कुल 29 रन बनाए है।

 

बांए हाथ के गेंदबाज बने कमजोरी

धवन इस साल बांए हाथ के तेज गेंदबाजों के आगे बेहद बेबस नजर आए है। गब्बर को इस दौरे के चार मैचों में से 2 बार शेल्डन कॉटरेल ने आउट किया है।

जबकि साल 2019 में धवन ने बांए हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ कुल 136 गेंद खेली है, जिसमे उन्होंने 97 रन बनाए है और वो 8 दफा अपना विकेट गंवा चुके है। यानि बाए हाथ के गेंदबाज गब्बर की इस समय सबसे बड़ी कमजोरी साबित हो रहे है।

 

यह भी पढ़े – IND vs WI: एकदिवसीय सीरीज में बन सकते है ये रिकॉर्डस,इन खिलाड़ियों के पास होगा सुनहरा मौका

कोहली ने खेली कप्तानी पारी

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेलते हुए अपने करियर का 42वां शतक जड़ा।

कोहली ने इस पारी के दौरान कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए, विराट विंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन  बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है।

जबकि किंग कोहली ने विंडीज के खिलाफ महज 34 पारियों में 2,000 रन भी पूरे कर लिए है, विराट ने सबसे कम पारियों में किसी भी टीम के खिलाफ दो हजार रन पूरे किए है। इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 37 पारियों में 2,000 रन बनाए थे।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article