Pro Kabbadi 2019: छठे सीजन मे निचले पायदान पर रही ये तीन टीमें कर सकती इस सीजन कमाल,जानें वजह

Published on: Jul 12, 2019 4:58 pm IST|Updated on: Jul 12, 2019 5:00 pm IST

Pro Kabbadi के अबतक छह सीजन बेहद शानदार रहे है। रोमांच से भरे इस टूर्नामेंट के पिछले सीजन में कई उतार चढाव देखने को मिले थे। छठे सीजन में दिग्गजों से सजी कई टीमों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। जिसमे Tamil Thalaivas का नाम सबसे ऊपर नजर रहा था। लेकिन इस सीजन पॉइंटस टेबल में निचले पायदान पर रही टीमें काफी मजबूत दिखाई दे रही है। आइए एक नजर डालते है ऐसी ही तीन टीमों पर…..

 

1 तेलुगु टाइंटस

आखिरी सीजन Telugu Titans की टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी की थी। लेकिन दूसरे हाफ में टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। इस बार टीम ने कुछ दमदार खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। जिसके चलते Telugu की टीम काफी संतुलित नजर आ रही है।

पिछले सीजन अपने खेल से सनसनी फैलाने वाले Siddharth Desai पर टीम ने पानी की तरह पैसा बहाकर उनको टीम में शामिल किया है। जबकि टीम ने अनुभवी डिफेंडर C Arun को भी शामिल किया है। Abozar Mighani के रुप में टीम का डिफेस काफी मजबूत दिख रहा है।

 

2. तमिल थलाइवाज

पिछले सीजन जोन बी में सबसे निचले पायदान पर रही Tamil Thalaivas की टीम इस दफा काफी मजबूत दिख रही है।

Rahul Chaudhari के टीम में आने से टीम का जहां रेडिंग डिपार्टमेंट और भी मजबूत हुआ है। वही, Ran Singh के रुप में एक हरफनमौला ऑलराउंडर आने से टीम काफी संतुलित हुई है।

 

यह भी पढ़े –  Pro Kabbadi 2019: इन पांच खिलाड़ियों पर हुई है इस सीजन जमकर धन वर्षा,देखें पूरी लिस्ट

 

3. हरियाणा स्टीलर्स

PKL के पिछले सीजन में Haryana Steleers का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। टीम ने जोन-ए में सबसे निचले पायदान पर रहते हुए टूर्नामेंट का अंत किया था। Haryana ने इस दफा अपनी टीम में Prashant Kumar Rai के रुप में दमदार रेडर को टीम में शामिल किया है।

जबकि डिफेंडर के तौर पर टीम ने अनुभवी Dharmaraj Cheralathan को शामिल करके अपने डिफेंस को और भी मजबूत प्रदान की है।

 

देखें विश्व कप पर हमारी खास पेशकश….

https://www.youtube.com/watch?v=Qqlmv0qCYaw

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article